This tree is no less than a treasure for diabetes patients, it will remove all the diseases from the body
बरगद का पेड़ किसी औषधि से कम नहीं है. हमारी सेहत के साथ स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. क्योंकि इसमें बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिसके इस्तेमाल से शरीर के कई रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है.
बरगद का पेड़ न केवल छाया देता है, बल्कि इसका हर हिस्सा औषधि के रूप में काम आता है. इसके पत्ते, फल और तना स्वास्थ्य के लिए विशेष लाभदायक माने जाते हैं. आयुर्वेद में बरगद को विशेष स्थान दिया गया है.
बरगद एक औषधीय पौधा है. इसके फल पत्ते व जड़ हमारी सेहत वह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें में बहुत सारे औषधीय गुण मौजूद होते हैं. इसमें एंटीएंटीऑक्सिडेंट , एनाल्जेसिक फाइबर, प्रोटीन, कैलोरी, विटामिन, ओमेगा 3-6 और कैल्शियम व फास्फोर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं
त्वचा के लिए फायदेमंद बरगद के पत्तों को तवे पर सेककर थोड़ा ठंडा होने के बाद इसे अपने फोड़ों या पिंपल्स के ऊपर रखने से लाभ मिलता है. बरगद के कोपलों से बने पेस्ट को लगाने से बलगम, झिल्ली के इलाज, सूजन और दर्द को दूर करने में अच्छी तरह से काम करता है.
किडनी स्टोन में फायदेमंद आयुर्वेद के मुताबिक मरीज को रोजाना बरगद के फल का पानी पीने चाहिए. बरगद के फलों में मूत्रवर्धक तत्व पाए जाते हैं जो किडनी स्टोन की समस्या में फायदेमंद माने जाते हैं.
डायबिटीज की समस्या में फायदेमंद बरगद के फलों के चूर्ण का इस्तेमाल मधुमेह या डायबिटीज की समस्या में फायदेमंद होता है. अगर आप हाई ब्लड शुगर की समस्या से ग्रसित हैं तो 10 से 20 ग्राम बरगद के फलों के चूर्ण का सेवन करें.
दांतों मसूड़े के लिए फायदेमंद बरगद के फलों में जीवाणुरोधी और कसैले गुण होते हैं जो दांतों के साथ-साथ संपूर्ण ओरल हेल्थ के लिए फायदेमंद माने जाते हैं.