This tree is a sure cure for eye problems
इस पौधे पर गर्मियों में बेहद खूबसूरत फूल लगते हैं. आमतौर पर लोग इन फूलों को टेसू के फूल भी कहते हैं.
डॉ. स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि यह फूल हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. टेसू के फूल को आयुर्वेद में इन फूलों को एक औषधीय फूल के रूप में जाना जाता है.
बसंत ऋतु के शुरू होते ही पलाश के पौधे में फूल आने शुरू हो जाते हैं. खासकर गर्मियों के मौसम में मिलने वाले ये गुलाबी रंग के फूल हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.
लिवर, डायरिया और अन्य बीमारियों के इलाज में मदद करते हैं. यह बुखार, चर्म रोग, सिरोसिस, डायबिटीज, मूत्रावरोध, गर्भाधान रोकने और आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी लाभदायक है.
इसके अलावा, यह पेट के कीड़ों, घाव भरने और त्वचा रोग के साथ ही महिलाओं को होने वाली कई गंभीर बीमारियों से बचाने में भी बेहद कारगर होता है.
उन्होंने कहा कि अगर पेट में कीड़े हो जाएं तो टेसू के फूल को सुखाकर पाउडर बनाकर सेवन करें. इसके पत्ते और छाल को पीसकर घाव पर लगाएं.
डायबिटीज के मरीज इसके पत्तों के रस का सेवन करें, जिससे उन्हें राहत मिलेगी. इसके फूलों का लेप त्वचा पर लगाने से खुजली और रूखेपन की समस्या दूर होती है.