बड़े काम की है ये चीज, कई हैं फायदे, जानें क्या है उपयोग

This thing is very useful, has many benefits, know what is its use

बेकार समझकर फेंक न दें आलू के छिलके

अधिकतर लोग सब्जियों के छिलकों को बेकार समझ कर फेंक देते हैं परंतु यह सब्जियों के छिलके हमारे लिए बेहद उपयोगी होते हैं

घरेलू कार्यों में उपयोग

अधिकतर लोग सब्जियों के छिलके का बेकार समझकर फेंक देते हैं. परंतु यही सब्जियों की छिलके हमारे बड़े काम के होते हैं. हम इन्हें कई घरेलू कार्यों में उपयोग कर सकते हैं.

आलू के इस्तेमाल

आलू का छिलका हम कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. पहले तो आलू के छिलकों को किचन वेस्ट के साथ मिलाकर जैविक खाद बना सकते हैं, जिसका उपयोग हम घर के गमले में लगे पेड़ पौधों में कर सकते हैं.

शरीर की त्वचा के लिए फायदेमंद

आलू के छिलके में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर की त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. इसीलिए आलू के छिलकों का उपयोग हम त्वचा के निखार के लिए कर सकते हैं, जिससे हमारी त्वचा पर मौजूद डार्क सर्कल और दाग धब्बे भी काम हो सकते हैं.

स्टील कांसे के बर्तन को साफ करने वाले कई तत्व

आलू के छिलके का उपयोग स्टील कांसे के बर्तन को साफ करने के लिए किया जा सकता है. क्योंकि इसमें बर्तन पर लगे दाग व जंग को हटाने वाले कई तत्व पाए जाते हैं, जो बर्तनों को आसानी से साफ कर देते हैं.

प्राकृतिक खाद

इसमें पाए जाने वाले कार्बनिक तत्वों की वजह से इसके छिलकों का उपयोग पानी में उबालकर ठंडा करने के बाद घर के गमले में डाल दें, तो यह प्राकृतिक खाद का काम करते हैं.

आलू के छिलकों का उपयोग जूते को चमकाने के लिए

इसे जूते या लेदर बैग्स पर रगड़ने पर वह चमकने लगेंगे. जिससे आपका पॉलिश का खर्च भी बचेगा.