This snake seen in summer is very dangerous
सर्दियां खत्म होते ही सांप अपनी शीतनिद्रा से बाहर निकलने लगे हैं. गर्मी के मौसम में कोबरा और रसेल वाइपर जैसे जहरीले सांप तो दिखते ही हैं लेकिन कुछ बिना जहर वाले सांप भी बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. वजह सिर्फ उनका काटना नहीं, बल्कि लोगों का डर और घबराहट भी है
गर्मी के मौसम में कोबरा और रसेल वाइपर सबसे ज्यादा पाए जाते हैं.ये दोनों भारत के टॉप 4 सबसे जहरीले सांपों में शामिल हैं.इनका जहर खून को गाढ़ा कर देता है, जिससे इंसान की मौत कुछ ही घंटों में हो सकती है.
कई बार लोग किसी भी सांप को देखकर डर जाते हैं और अगर उन्हें सांप काट ले, तो बिना जांच किए ही इसे जहरीला मानकर सदमे में आ जाते हैं.घबराहट और मानसिक तनाव की वजह से ही कुछ मामलों में मौत हो जाती है, जबकि कई सांप जहरीले नहीं होते.
मार्च से जून तक सांप ज्यादा नजर आते हैं क्योंकि वे भोजन (चूहे आदि) की तलाश में इंसानी बस्तियों के पास आ जाते हैं.कई बार ये घरों में भी घुस जाते हैं.खासकर ग्रामीण इलाकों और खेतों में इनकी मौजूदगी ज्यादा होती है.
लोग धामन सांप या इंडियन रैट स्नेक के नाम से भी जानते हैं. ये सांप काफी फुर्तीला होता है. तकरीबन 5 से 10 फीट का होता है. आमतौर पर यह सांप किसी पर हमला नहीं करता, लेकिन खतरा महसूस होने पर आक्रामक हो जाता है.
घोड़ा पछाड़ सांप का सिर और पूंछ पतली होती है, जबकि बीच का हिस्सा मोटा होता है.इसकी स्किन पर हल्के भूरे और पीले रंग की धारियां होती हैं.ये बहुत तेज भागता है और अक्सर इंसानों के करीब दिखाई देता है.
गर्मी में ये सांप चूहों की तलाश में खेतों या घरों के आसपास या कभी-कभी घर के अंदर तक घुस जाता है. हालांकि, इस सांप में जहर नहीं होता है. इसलिए, इसके काटने पर व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचता.