सिर से लेकर दांत के दर्द को कर देता है छूमंतर पेनकिलर्स का भी बाप है ये पौधा

This plant makes the pain from head to teeth vanish and is also the father of painkillers

कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है इसके

धरती पर मौजूद कई पेड़ पौधे औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. जिनका आयुर्वेद में बड़ा ही महत्व होता है. इन पौधों का विभिन्न बीमारियों को ठीक करने में प्रयोग किया जाता है. एक ऐसा ही पौधा है अडूसा का. जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.

हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं पत्तियों से लेकर छाल तक

वैसे हमारे यहां बाग बगीचों खेत खलियानो व जंगलों में कई ऐसे पेड़ पौधे उग जाते हैं, जो औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. लेकिन जानकारी न होने की वजह से लोग खरपतवार समझकर नष्ट कर देते हैं. अगर इनका सही तरह से उपयोग करने पर इससे गंभीर से गंभीर बीमारियां दूर की जा सकती हैं.

वासा के नाम भी जाना जाता है अडूसा के पौधे को

इसके फल, फूल, पत्तियां, जड़ जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती हैं. इसमें भरपूर मात्रा में मिमोसिन एल्कलॉइड, टैनिन और टर्गोरिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाते हैं

अगर किसी इंफेक्शन के कारण मुंह में घाव या सूजन

अडूसा का प्रयोग जल्दी आराम देता है. यदि केवल मुख में छाले हों तो अडूसा के 2-3 पत्तों को चबाकर उसके रस को चूसने से लाभ होता है. इसकी लकड़ी का दातौन करने से मुख के रोग दूर हो जाते हैं.

अडूसा के पत्तों का काढ़ा

अगर आप दांत दर्द से परेशान हैं, इसके लिए अडूसा के पत्तों के काढ़े से कुल्ला करने से दांत दर्द कम होता है.

सिर दर्द से निजात पाने के लिए पेन किलर की जगह अडूसा का सेवन करें

आजकल तनाव भरी जिंदगी में अक्सर सिरदर्द की शिकायत रहती है अडूसा के छाया में सूखे हुए फूलों को पीस लें. 1-2 ग्राम फूलों के चूर्ण में समान मात्रा में गुड़ मिलाकर खाएं आपको सिर दर्द से राहत मिलेगी.

अडूसा में होते हैं एंटी-इंफ्लामेटरी गुण

अर्थराइट‍िस के दर्द में फायदेमंद जोड़ों में दर्द है तो आप अडूसा की मदद से उसे दूर कर सकते हैं यूरिक एस‍िड बढ़ने के कारण घुटनों में दर्द होता है. आप अगर अडूसा का पाउडर पानी के साथ लें, तो यूर‍िक एस‍िड कम होगा और दर्द ठीक हो जाएगा.