This herb is very effective and beneficial for kidney, heart and eyes
प्रकृति में कई जड़ी-बूटियां हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. कई चमत्कारी पौधे हमारे आसपास ही होते हैं, लेकिन अज्ञानता के कारण उनको पहचान नहीं पाते. ऐसा ही एक पौधा है गोरखमुंडी.
गोरखमुंडी बेहद लाभकारी पौधा है. हालांकि, इसका स्वाद काफी कड़वा और तीखा होता है. इसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कई स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में काम आते हैं.
इसके लिए गोरखमुंडी के गोल फूल को अदरक, तुलसी, काली मिर्च को पानी में उबालकर दिन में दो बार सेवन करने से सर्दी-खांसी की समस्या दूर होती है. शरीर को आराम मिलता है.
गोरखमुंडी के पत्तों में खास गुण पाए जाते हैं जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करते हैं. ऐसे में अगर रोजाना गोरखमुंडी के पत्तों का रस निकालकर आधे गिलास पानी में मिलाकर सेवन करें तो आंखें हमेशा स्वस्थ रहेंगी.
इसमें शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने के खास गुण होते हैं. नियमित तौर पर दो कप पानी में गोरखमुंडी के जड़ और फूल को अच्छी तरह पानी में गर्म करना चाहिए. आधा कप बच जाने पर उसे छान कर सेवन करने से किडनी से जुड़ी बीमारी दूर होती है.
हार्टबीट को मजबूत करने और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं. गोरखमुंडी को पूरी तरह संपूर्ण पंचांग के रूप में जड़, फूल, तना को उबालकर काढ़ा बनाकर सेवन करने से हृदय से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं.
गोरखमुंडी यूरिन से जुड़ी समस्या जैसे जलन, रुकावट को भी दूर करता है. इसके लिए गोरखमुंडी के पत्तों की चटनी बनाकर सेवन करने से शरीर को यूरिन की जलन से और मूत्र संबंधित समस्या से निजात मिलती है.