ये पौधे हैं ऑक्सीजन का पावर हाउस

These plants are the powerhouse of oxygen

बढ़ते प्रदूषण स्तर और जहरीली हवा से हैं परेशान

आज ही अपने घर में ये सभी पौधे ले आएं. ये सभी पौधे आपको 24 घंटे शुद्ध हवा देंगे इस पौधे को घर में रखने से शुद्ध हवा के साथ-साथ कई सकारात्मक चीजों का भी असर होगा.

बम्बू प्लांट

बम्बू प्लांट भी लगाने से लोगों को खूब फायदा मिलता है. सुख शांति सौभाग्य और समृद्धि भी लाती है साथ ही साथ बंबू प्लांट लगाने से लोगों को शुद्ध हवा में मिलता है

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट लगाने से भी लोगों को कई फायदे होते हैं. स्नेक प्लांट को ड्राइंग रूम बैडरूम कहीं भी लगा सकते हैं. वहीं यह पौधा शुद्ध हवा के साथ ही साथ पदार्थ और प्रदूषकों को भी हटाने में काफी सहायक होता है.

पीस लिली

पीस लिली का पौधा भी घर में रखने से आपको 24 घंटे शुद्ध हवा मिलेगी. वहीं इस पौधे को रखने से प्रदूषण स्तर को भी कम किया जा सकता है. पीस लिली के पौधे को आप घर के बेडरूम या ड्राइंग रूम या स्टडी रूम कहीं भी आसानी से रख सकते हैं.

एग्लोनीमा

एग्लोनीमा का पौधा भी खूब फायदा कारक होता है. यह पौधा लोगों को 24 घंटे शुद्ध हवा देता है वहीं इस पौधा को ड्राइंग रूम या बेडरूम में रखने से लोगों को कई सकारात्मक प्रभाव का भी लाभ देखने को मिलता है

एरिका पाम

एरिका पाम का पौधा भी अपने आप में कई खास गुणों के लिए जाना जाता है. इस पौधे की खास बात यह है कि यह पौधा ज्यादा लंबा नहीं होने के साथ घना पत्तेदार होता है. वहीं यह पौधा कम पानी के साथ ठंडी जगह पर भी आसानी से रह सकता है

24 घंटे मिलेगी शुद्ध हवा नींद आएगी मस्त, दूर रहेगी थकावट

यह घर के वातावरण में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को अवशोषित करके ऑक्सीजन को शुद्ध करता है और लोगों को 24 घंटे शुद्ध ऑक्सीजन देता है इसलिए इस पौधे को आप आसानी से बेडरूम या ड्राइंग रूम में रख सकते हैं.