जयपुर के ये जगह हैं बहुत खास फोटोशूट और रील्स का लेना है मजा

These places in Jaipur are very special, you have to enjoy photoshoots and reels

फोटोशूट पॉइंट जयपुर

आज हम आपको जयपुर के पास सबसे फेमस पांच फोटो शूट पॉइंट के बारे में बताएंगे जो बेहतरीन है. इन पांचो जगह पर आपको घूमने के साथ-साथ अच्छे फोटोशूट पॉइंट भी मिलेंगे. बिल्कुल कम बजट में आप इन जगहों पर जाकर फोटोशूट कर सकते हैं.

जयपुर के सबसे फेमस पांच फोटो शूट पॉइंट

इन पांचो जगह पर आपको घूमने के साथ-साथ अच्छे फोटोशूट पॉइंट भी मिलेंगे. बिल्कुल कम बजट में आप इन जगहों पर जाकर फोटोशूट कर सकते हैं.

पत्रिका गेट

यह जगह फोटोशूट और प्री वेडिंग शूट के लिए पूरे राजस्थान में फेमस है. पत्रिका गेट अपने जीवंत रंगों और जटिल नक्काशी के कारण यह गेट आधुनिक और पारंपरिक फोटोशूट के लिए बहुत फेसम है. यहां पर अनेकों गाने भी सूट होते हैं.

जल महल

मानसागर झील के बीच स्थित यह महल रात में जल में अपनी रोशनी का प्रतिबिंब बनाता है. रात के समय यहां फोटोशूट सबसे अधिक फेमस है. जल महल के पर आप घूमने का भी आनंद ले सकते हैं.

हवा महल

हवा महल जयपुर के सबसे फेमस टूरिस्ट पैलेस में से एक है. सर्दियों के समय यहां देसी विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है. यह एक फेमस फोटो शूट पॉइंट भी है.

पन्ना मीना का कुंड

यह ऐतिहासिक बावड़ी अपनी सीढ़ियों और अनोखे डिज़ाइन के कारण फोटोग्राफरों के बीच फेवरेट है. यहां स्थित सीडीओ में बैठकर आप वीडियो और फोटोग्राफी का खूब आनंद ले सकते हैं. सर्दियों के समय यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है.

आमेर किला

यह एक भव्य किला है. दूर से इस किले को देखने पर यह बहुत सुंदर और आकर्षक नजर आता है. इसके अंदर अनेकों जगहों पर फोटोशूट पॉइंट बने हुए हैं. इस किले के अंदर जाकर घूमने और फोटो शूट करने का अपना एक अलग ही मजा है.