हर मौके के लिए बेहतरीन सांवली स्किन के लिए ये लिप शेड्स हैं बेस्ट, कैजुअल या फॉर्मल

These lip shades are best for dark skin for every occasion, casual or formal

सही लिपस्टिक शेड

अगर आपकी त्वचा सांवली है और आपको सही लिपस्टिक शेड चुनने में दिक्कत हो रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हर स्किन टोन के लिए कुछ खास रंग होते हैं जो उसे और खूबसूरत बनाते हैं.

ब्राउन शेड

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा डार्क है तो वार्म ब्राउन शेड इसे बैलेंस करने में मदद करता है.

रेड, ऑरेंज और ब्राउन का मिक्स

रेड, ऑरेंज और ब्राउन का मिक्स, सांवली त्वचा को ब्राइट बनाता है. ऑफिस से लेकर कैजुअल आउटिंग तक यह शेड हर लुक के साथ अच्छा लगता है. अगर आपकी स्किन टोन मीडियम-डार्क है तो यह रंग बहुत नेचुरल फिनिश देगा.

प्लम लिपस्टिक

गहरे रंग की प्लम लिपस्टिक सांवली त्वचा पर निखार लाती है और चेहरे को आकर्षक बनाती है. इस शेड को लगाने से सांवली स्किन और भी ज्यादा ग्लोइंग और खूबसूरत दिखती है.

बरगंडी लिपस्टिक

बरगंडी लिपस्टिक सांवली त्वचा पर बहुत रॉयल और क्लासी लुक देती है. अगर आपकी स्किन टोन गहरी है, तो यह रंग आपके चेहरे पर बैलेंस बना सकता है.

ब्रिक रेड

ब्रिक रेड शेड सांवली स्किन को वॉर्म और फ्रेश लुक देता है. यह रंग ज्यादा डार्क स्किन पर भी बहुत ब्राइट दिखता है और चेहरे पर ग्लो लाता है. अगर आपको डार्क रेड पसंद नहीं है, तो थोड़ा लाइट ब्रिक रेड शेड ट्राई करें.

मेटालिक ब्रॉन्ज लिपस्टिक

मेटालिक ब्रॉन्ज लिपस्टिक ट्राई करें. यह रंग सांवली स्किन पर शाइनी और ग्लैमरस टच देता है, जिससे चेहरा ब्राइट दिखता है. बहुत ज्यादा डार्क स्किन टोन पर यह शेड काफी ग्रेसफुल और एलिगेंट लगेगा.