भारत के सबसे महंगे ऑफिस के लिए है मशहूर दिल्ली की ये हैं 5 सबसे महंगी मार्केट

Delhi is famous for being the most expensive office in India. These are the 5 most expensive markets in Delhi

दिल्ली की इन मार्केट में लाखों के दाम में मिलते हैं सामान,

क्या आपको पता है कि दिल्ली के सबसे महंगे बाजार कौन से हैं. खरीदारी और प्रसिद्धि के मामलों में हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

दिल्ली के 5 सबसे महंगे बाजार

देश की राजधानी दिल्ली में शॉपिंग की कई जगहें हैं. इनमें से कई जगह ऐसी हैं जो काफी महंगी हैं और कई मार्केट काफी सस्ती हैं

ग्रेटर कैलाश मार्केट

यहां का एम ब्लॉक मार्केट जहां आपको अद्भुत कैफे, लाउंज और सैलून मिलेंगे. जो कि दिल्ली के सबसे महंगे बाज़ारों में से एक हैं. यह मार्केट मंगलवार के दिन बंद रहती है.

साउथ एक्सटेंशन

. इसमें उच्च श्रेणी के डिजाइनर स्टोर, आभूषण शोरूम और उत्तम रेस्तरां हैं. यह बाजार सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो लग्जरी और क्लासी खरीदारी के सामानों पर पैसा खर्च करना पसंद करते हैं.

खान मार्केट

दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित खान मार्केट दुनिया का 20वां सबसे महंगा खुदरा बाजार क्षेत्र है. खान मार्केट में दुकान किराए पर लेने का सालाना खर्च 243 डॉलर प्रति वर्गफुट है. इस मार्केट में आपको आलीशान रेस्ट्रॉन्ट, बुटीक और शोरूम देखने को मिल जाएंगे.

गैलेरिया गुड़गांव

यहां आपको मशहूर वॉटर फाउंटेन के आसपास कई फूड हब, सैलून और दुकानें मिलेंगी, जो बाजार का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सेल्फी स्पॉट है.

कनॉट प्लेस

कनॉट प्लेस में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई बड़ी कंपनियों के दफ्तर होने के चलते इसकी गिनती भारत के सबसे महंगे ऑफिस मार्केट के तौर पर की जाती है. यहां देश और दुनिया की सबसे महंगी ब्रांड भी उपलब्ध है. जो कि करोड़ों से लेकर अरबों तक जाती है.