These 5 amazing trekking points, you will never forget them, you will get such an adventure
उत्तराखंड के बागेश्वर में ट्रेक के लिए जाना चाहते हैं तो ये पांच बेस्ट ट्रेकिंग प्वाइंट सेव कर लीजिए. यहां ट्रेकिंग करने पर प्राकृतिक सौंदर्य, सनसेट, सनराइज और हिमालय की खूबसूरत चोटियां देखने को मिलेंगी.
धाकुड़ी टॉप ट्रेक प्राकृतिक सौंदर्य के लिए फेमस है. बागेश्वर के वाछमधुर गांव से ट्रेक शुरू होगा. खूबसूरत सुरम्य वादियों से होते हुए पांच किमी का ट्रेक धाकुड़ी तक रहेगा. धाकुड़ी टॉप से मैक्तोली, नंदादेवी, नंदाकोट, मृगथुनी हिमालयी रेंज देखने को मिलेगी.
दानू टॉप ट्रेक की खूबसूरती बुग्याल है, जो आपके ट्रेक को और भी रोमांचक बना देगा. इस टॉप से खूबसूरत बागेश्वर शहर और ऊंची-ऊंची हिमालय की चोटियों दिखेंगी. बागेश्वर के झूनी गांव से ट्रेकिंग शुरू होगी. ट्रेक पहाड़ियों की छोटी-छोटी पगडंडियों से होते हुए 13 किमी का रहेगा.
पंकू टॉप ट्रेक एक बेहद ही खूबसूरत गांव से शुरू होगा. पंकू टॉप में दूर-दूर तक बुग्याल दिखेंगे. दो दिन के ट्रेक के बाद पंचाचूली, पिंडारी, नंदादेवी, नंदाकोट, मैक्तोली जैसे बर्फीली चोटियां देखने को मिलेंगी. खाती से पंकू टॉप तक 11 किमी का ट्रेक है.
मुजुवा टॉप ट्रेक में आप बर्फ का आनंद लें सकते हैं. यह ट्रेक बर्फीली वादियों के लिए फेमस है. यहां से आप सनसेट और सनराइज का लुफ्त उठा सकते हैं. मुजुवा टॉप ट्रेक कर्मी तोली से शुरू होगा. पांच किमी का खूबसूरत ट्रेक आपका दिन बना देगा.
लौधुरा टॉप कैपिंग के लिए फेमस है. यहां से रात में आपको आसमान में तारे टिमटिमाते हुए नजर आएंगे. लौधुरा के लिए लीती गांव से ट्रेक शुरू होगा. ट्रेक 10 किमी का रहेगा. दो दिन में आप ट्रेक को पूरा लेंगे.
लीती में आपको रुकने के लिए होम स्टे मिल जाएंगे. बागेश्वर से लीती गांव की दूरी बाय रोड 50 किमी है. लौधुरा टॉप आपके ट्रेक को खूबसूरत और यादगार बना देगा.