These 5 films became deal breakers, this actor would have stepped into the race of superstardom years ago
शाहरुख खान ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली दो फिल्में दी हैं और इंडस्ट्री के नंबर 1 स्टार बन गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर की ऐसी कई फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं हैं. आइए जानते हैं
शाहरुख खान आज इंडस्ट्री के नंबर 1 स्टार हैं. 1000 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली दो फिल्में देने के बाद, वो सुपरस्टारडम की रेस में बहुत आगे निकल गए हैं. उनका स्टार पावर बढ़ता जा रहा है और वो अपने साथियों से बहुत आगे हैं.
शाहरुख खान ने आमिर खान, सलमान खान और सनी देओल के बाद बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि, उन्हें अपनी पहचान बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा, और वो जल्दी ही सुपरस्टार बन गए.
शाहरुख की पांच ऐसी फिल्में थीं जो कभी बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाईं. अगर ये फिल्में रिलीज होतीं, तो शाहरुख पहले ही सुपरस्टार बन चुके होते और बॉक्स ऑफिस पर इनसे बहुत अधिक कमाई होती.
शाहरुख ने 1991 में 'अहमक' नामक फिल्म साइन की थी, जिसे मणि कौल डायरेक्ट कर रहे थे. इस फिल्म में मीता वशिष्ठ और अयूब खान भी थे. 2015 में इस फिल्म को फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया
शाहरुख खान ने 2001 में 'रश्क' फिल्म पर काम शुरू किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन और जूही चावला भी थे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन किसी कारणवश ये फिल्म थिएटर में कभी रिलीज नहीं हो पाई.
शाहरुख ने 2011 में हॉलीवुड फिल्म 'एक्स्ट्रीम सिटी' साइन की थी, जिसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो भी थे. मशहूर डायरेक्टर मार्टिन स्कोर्सेसे इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे. हालांकि, किसी वजह से ये फिल्म बीच में ही रोक दी गई