How did Undertaker get the name Deadman after dying 6 times and then coming back to life?
ब्ल्यूडबल्यूई की दुनिया में अंडरटेकर किसी नाम के मोहताज नहीं हैं. इस रेसलर ने रिंग की दुनिया में लगभग 3 दशकों तक राज किया. रिंग में इसकी एंट्री स्पेशल होती थी.अमेरिका के इस सुपरस्टार रेसलर को द डेडमैन के नाम से रिंग में जाना गया.
अमेरिका के खूंखार डब्ल्यडब्ल्यूई रेसलर अंडरटेकर को द डेडमैन भी कहा जाता है. 1864 मैच जीतकर रिकॉर्ड कायम करने वाले अंडरटेकर की गिनती दुनिया के खूंखार रेसलर में होती है. लगभग 3 दशक तक रिंग में राज करने वाले अंडरटेकर विशालकाय शरीर वाले थे.
अंडरटेकर हमेशा ताबूत से निकलकर रिंग में एंट्री लेते थे. रिंग में उन्हें कई बार मरा हुआ दिखाया गया और वह हर बार जिंदा होकर लौटे. उन्हें रिंग में द डेडमैन के नाम से बुलाया जाता था. मरने के बाद बार बार जिंदा होने पर उन्हें 'द डेडमैन' नाम दिया गया.
अंडरटेकर को स्टोरीलाइन में रिंग में 6 बार मरा हुआ दिखाई गया. लेकिन हर बार वह जिंदा हुए. इस दौरान वह कई बार कोमा में भी गए और वापस आए. द डेडमैन जब भी कोमा से बाहर आते विरोधी पर टूटकर बरसते.सामने वाले रेसलर के पास डेडमैन को रोकना मुश्किल हो जाता था.
डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टोरी लाइन में जब भी अंडरटेकर मरते थे, उसके बाद वह कुछ समय के लिए ब्रेक पर चले जाते थे. बास्केटबॉल खेल में किस्मत आजमा चुके अंडरटेकर ने 8 बार डब्ल्यूडब्यूई टाइटल जीते हैं. रह चुके हैं और तीन बार वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप का खिताब भी जीता चुके हैं।
अंडरटेकर 1985-86 में टेक्सास वेस्लियन यूनिवर्सिटी की ओर से कई बड़े बास्केटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और खिताब भी जीते. अंडरटेकर की रिंग में कई बार द ग्रेट खली से भी टक्कर हो चुकी है जहां वह भारतीय रेसलर को पटखनी दे चुके हैं.
कई लोगों का कहना था की अंडरटेकर मर चुका है. लोगों में यह भ्रम घर कर गया था कि अंडरटेकर की आत्मा रेसलिंग करने रिंग में आती है. उसकी आत्म को लोटे में बंद करने का दावा किया जाता था.