Glow will come on your face in minutes, apply this one thing by mixing it with multani mitti
चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से कई फायदे होते हैं.रोजाना सही ढंग से इसका इस्तेमाल करें तो ड्राई स्किन,ऑयली स्किन छुटकारा मिल जाएगा. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आ जाएगा.
आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें. इस मिट्टी से डीप ऑयल को हटाने में मदद मिलती है. चेहरा धीरे धीरे चमकने लगता है.
अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले उसको अच्छे से तैयार करना होता है. इसके लिए गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी को घोल लें और उससे पेस्ट तैयार करें. फिर उसे चेहरे पर लगाएं.
अगर आपके चेहरे की स्किन ड्राई होती है, तो इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में दूध या दही को मिला लें. इसे रोजाना चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरा धीरे धीरे साफ होने लगता है और स्किन ड्राई की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी.
चेहरे से ऑयली स्किन को साफ करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस मिलाएं. इससे आपके चेहरे से ऑयली स्किन साफ हो जाएगी. मुल्तानी मिट्टी लगाने से चेहरा चांद की तरह चमकने लगता है.
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को गर्म पानी से धो कर उसके बाद ब्रश या उंगली की सहायता से चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाए, जिससे चेहरे पर अलग ही निखार आएगा.
अगर आप भी चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी लगाने के बाद कम से कम 15 से 20 मिनट तक इस सूखने दें. इसके बाद इसे धो लें.