Take care like this! Only flowers will bloom in March
सर्दियों में धूप की कमी और गलत देखरेख के कारण कई बार अपराजिता के पौधे सूख जाते हैं. ऐसे में उनको उखाड़ के फेंक देना सही ऑप्शन नहीं है. मार्च के महीने में आप ये ट्रिक ट्राई कर सकते हैं.
पौधे न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि यह वातावरण को भी शुद्ध करते हैं. लोग अपने बगीचे में गुलाब गेंदा और अपराजिता सहित कई तरह के पौधे लगाते हैं.
पराजिता का पौधा लगाने के लिए लोग आमतौर पर गमले का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन कई बार बेहतर देखभाल करने के बावजूद भी अपराजिता के पौधे में फूल नहीं आते. हालांकि कुछ देसी उपाय किए जाएं तो अपराजिता का पौधा फूल से भर जाएगा.
गर्मी के मौसम में अपराजिता के पौधे में ढेर सारे फूल खिलते हैं. ऐसे में जरूरी है कि गर्मी से पहले अपराजिता के पौधे की बेहतर तरीके से देखभाल करें ताकि पौधे की ग्रोथ अच्छी तरह से हो जाए.
अपराजिता के पौधे की ग्रोथ कई बार पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी रुक जाती है. ऐसे में जरूरी है कि अपराजिता के पौधे को अच्छा पोषण मिले ताकि पौधे की ग्रोथ अच्छी हो. फूल ज्यादा से ज्यादा आएं.
वर्मी कंपोस्ट में सभी सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं. अपराजिता के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपराजिता के पौधे के जड़ों के पास गुड़ाई कर मुट्ठी भर वर्मी कंपोस्ट मिट्टी में मिला कर सिंचाई कर दें
किसी भी पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए प्रूनिंग भी जरूरी है. अपराजिता के पौधे में 15 से 20 दिनों के अंतराल पर सूखी और पीली पत्तियां को हटा दें. इसके अलावा सूखे हुए फूलों को भी डाल से अलग कर दें.
अगर सर्दियों के मौसम में अपराजिता का पौधा सूख गया है या फिर उसके ग्रोथ रुकी हुई है तो उसे उखाड़ कर फेंके नहीं बल्कि गर्मी के मौसम का इंतजार करें. गर्मी में अपराजिता का पौधा हरा भरा हो जाएगा और फूल आने शुरू हो जाएंगे.