मिनटों में चमक जाएंगे चांदी के सामान, सिर्फ करना होगा इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल

Silver items will shine in minutes, you just have to use these household items

चांदी के सामान पहले की तरह चमकने लगेगें

गंदी चांदी की ज्वेलरी को साफ करने के लिए आप घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

डिश सोप से चांदी को साफ करने के लिए

सबसे पहले गर्म पानी कर लें. फिर उसमें लिक्विड डिश सोप की कुछ बूंदे मिलाएं. इसके बाद 5 से 10 मिनट तक चांदी के सामानों को इसमें डूबो दें.

दो भाग बेकिंग सोडा में एक भाग पानी मिलाएं

अब इस पेस्ट को हल्के हाथ से गहनों पर रगड़े. कालेपन को हटाने के लिए पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक सूखने दें. इसे धोकर ज्वैलरी को सूखे कपड़े से सूखा लें.

टूथपेस्ट

एक पुराने टूथब्रश में थोड़ा सा पेस्ट लेकर सिल्वर ज्वेलरी पर रगड़े और इसे गर्म पानी में डालकर रखें. कुछ देर बाद बाहर निकाले. ज्वेलरी पहले की तरह चमकने लगेगी.

एक कटोरी में आधा कप नींबू का रस और एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं

इस घोल में साफ कपड़ा डुबाएं और धीरे-धीरे चांदी पर रगड़े. आखिरी में इसे साफ पानी से धोकर सूखा लें. इससे गंदी सिल्वर ज्वेलरी चमकने लगेगी.

हेयर कंडीशनर

चांदी के गहनों पर हेयर कंडीशनर लगाकर सॉफ्ट ब्रश की मदद से हल्के हल्के रगड़ें. इससे गहनों पर जमा कालापन मिनटों में दूर हो जाएगा.

कैचप से भी चांदी के बर्तन या सिक्के और ज्वेलरी साफ की जा सकती है

इसके लिए 15 से 20 मिनट तक चांदी को कैचप से अच्छे से कवर करके रखें. इसके बाद धोकर साफ कर ले. चांदी पहले की तरह चमकने लगेगी.