देखें दिल्ली को मुगलों की खास देन,देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

See the special features of Delhi's Mughals, people come from far away to see them

दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल

अगर आप दिल्ली में रहकर भी यहां नहीं गए हैं, तो यकीन मानिए आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है. ये इमारतें वास्तुकला का अद्भुत नमूना हैं. मुगलों की अंतिम महत्त्वपूर्ण इमारतों में से एक यहीं है.

लाल किला

लाल किला मुगल बादशाह शाहजहां की सबसे चर्चित वास्तुकला उपलब्धियों में से एक है. इसे भारत की पहचान से जोड़ा जाता है. इसी पर खड़े होकर देश के प्रधानमंत्री अपना सालाना संबोधन देते हैं.

सफदरजंग का मकबरा

दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित सफदरजंग का मकबरा मुगलों की ओर से बनवाई गई अंतिम महत्त्वपूर्ण इमारतों में से एक है. इसके चारों तरफ हरियाली देखते ही बनती है.

पुराना किला

पुराना किला दिल्ली के मथुरा रोड के पास है, जिसे हुमायूं ने बनवाया था. इस किले में आपको विशाल दीवारों और सुंदर वास्तुकला की अनूठी छटा देखने को मिलेगी.

हुमायूं का मकबरा

हुमायूं का मकबरा दिल्ली के सबसे सुव्यवस्थित पर्यटन स्थलों में शामिल है. इसे मुगल बादशाह हुमायूं की याद में बनवाया गया था. ये मुगल वास्तुकला का एक और शानदार उदाहरण है.

लोधी गार्डन

दिल्ली के मध्य स्थित लोधी गार्डन अपनी हरियाली के लिए दिल्ली वालों के बीच में अलग स्थान रखता है. यहां लोग प्रकृति का आनंद लेने आते हैं.

जामा मस्जिद

मुगलों की सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारत में जामा मस्जिद भी शामिल है. ये भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है, जिसे शाहजहां ने बनवाया था.