आप भी लें इंस्पिरेशन सामंथा रूथ प्रभु के ये साड़ी लुक्स हैं बेस्ट

You too can take inspiration from Samantha Ruth Prabhu's best saree looks

सामंथा रूथ प्रभु का हर लुक क्लासिक एलीगेंस और मॉडर्न परफेक्ट कॉम्बिनेशन होता है

सामंथा रूथ प्रभु अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं आप भी उनसे साड़ी आइडिया ले सकती हैं

सामन्था रुथ प्रभु के सर्वश्रेष्ठ साड़ी लुक

ट्रेडिशनल कांजीवरम से लेकर चिक और ट्रेंडी ड्रेप्स तक, सामंथा का साड़ी कलेक्शन हर किसी के लिए स्टाइल इंस्पिरेशन बन सकता है

एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक दे रही है सामंथा की यह साड़ी

जिसमें हल्के पेस्टल शेड और बारीक एम्ब्रॉयडरी का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है. डीप नेक ब्लाउज़ और स्टेटमेंट चोकर इसे मॉडर्न और ग्लैमरस टच दे रहे हैं. आप भी पार्टीज में इस तरह तैयार हो सकती हैं

क्लासिक और ट्रेंडी टच

सामंथा रूथ प्रभु का यह लुक एलिगेंस और ग्रेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. उनकी शीयर एम्ब्रॉइडर्ड साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज़ लुक को क्लासिक और ट्रेंडी टच देते हैं

स्टनिंग और रॉयल वाइब दे रहा है ब्लैक साड़ी लुक

हेवी एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज़ और ब्यूटीफुल बॉर्डर वाली साड़ी उनके लुक को ग्लैमरस बना रही है. शॉर्ट वेवी हेयर, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और बैंगल्स इस आउटफिट को परफेक्ट फ्यूजन लुक दे रहे हैं

बेहद बोल्ड और ग्लैमरस साड़ी लुक

साड़ी लुक बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है. ड्रेपिंग स्टाइल और स्ट्रैपी ब्लाउज़ इस लुक को मॉडर्न टच दे रहे हैं. मिनिमल एक्सेसरीज़ और शॉर्ट वेवी हेयर उनके पूरे लुक को एलिगेंट और स्टाइलिश बना रहे हैं

रॉयल और ग्रेसफुल वाइब्स दे रहा है रेड सिल्क साड़ी लुक

साड़ी का ज़री वर्क और बॉर्डर इसे क्लासिक बना रहा है, जबकि सिंपल ज्वेलरी और माथे पर रखा स्ट्रैंड हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल चार्म एड कर रहा है. डीप रेड कलर और सटल मेकअप पूरे लुक को एलीगेंट बना रहे हैं.