आइए जानते है क्यों हुआ ऐक्टर सैफ अली खान पर हमला..
सैफ अली खान पर बीती रात को हुआ हमला, हमले के दौरान दो बड़े घाव आए।
सैफ अली खान का लीलावती नामक अस्पताल में हुआ इलाज, इलाज के दौरान I.C.U. में किया शिफ्ट।
सैफ अली खान बीते 3 दशकों में लगातार कार्य कर रहे थे, आइए जानते है आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में..
सैफ अली खान फिलहाल ज्वैल थीफ द रेड सन की शूटिंग कर रहे थे, सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के निर्माता थे।
रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान रेस-4 बनाने में समर्थ थे
सैफ अली का नाम प्रभास की स्प्रिट मूवी में भी जुड़ा था, इस फिल्म में वे विलेन का किरदार निभाने वाले है।
देवरा के पहले भाग में सैफ अली खान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, दूसरा भाग देवरा-2 में भी कार्य चल रहा है, और दूसरी ओर भूत पुलिस-2 भी जोरों से है।
बताया जा रहा है कि गो गोवा गॉन का पहला पार्ट रिलीज होने के साथ ही दूसरा पार्ट भी जल्दी लाने के लिए बेताब है।