भारत में जल्द होगी लॉन्च Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, आइए जानें इसके बेहतरीन फीचर के बारें में...
रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Royal Enfield Flying Flea को भारत में पेश किया गया। इसे सबसे पहले EICMA 2024 मोटर शो में पेश किया जा चुका है।
इसे अनोखा रेट्रो-रोडस्टर डिजाइन दिया गया है। इससे इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 250-300cc ICE बाइक के बराबर का परफॉरमेंस मिलने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फिआ को 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Royal Enfield Flying Flea C6 को अनोखा रेट्रो-रोडस्टर डिजाइन दिया गया है, जो दूसरे विश्व युद्ध के समय की फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिल से इंस्पायर है। मोटरसाइकिल में LED हेडलाइट के साथ गोल LED इंडिकेटर को दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है। हमें उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 250-300cc ICE बाइक के बराबर का परफॉरमेंस देने तक की कैपेसिटी रखेगी।
Royal Enfield Flying Flea C6 में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के समान एक गोल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, चार्ज की स्थिति, रेंज और बहुत कुछ की जानकारी मिलती है। इसका कंसोल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।