Raw milk cures everything from dry skin to pimples, know its 5 big benefits
गर आप नैचुरल तरीके से अपनी स्किन की देखभाल करना चाहते हैं, तो कच्चा दूध आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह ना सिर्फ त्वचा को हेल्दी बनाता है, बल्कि ड्राई स्किन, डलनेस और पिंपल्स जैसी समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है.
कच्चे दूध में विटामिन A, D, और लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा को गहराई से साफ करने के साथ ही उसे पोषण भी देता है.
कच्चा दूध स्किन को टोन करने का बेहतरीन नैचुरल तरीका है. यह रोमछिद्रों को टाइट करता है और स्किन का टेक्सचर स्मूथ बनाता है. इसे कॉटन पैड में लें और चेहरे पर लगाएं. कुछ मिनट बाद साफ पानी से धो लें.
कच्चा दूध इसे मॉइस्चराइज करने का काम करता है. इसमें मौजूद फैटी एसिड और प्रोटीन स्किन की नमी बनाए रखते हैं और उसे ग्लोइंग बनाते हैं.
कच्चा दूध नैचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. यह डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा की चमक बढ़ाता है. कच्चे दूध में थोड़ा सा बेसन मिलाकर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें और फर्क देखें.
इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन पर मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया को हटाने में मदद करते हैं. अगर आपकी स्किन एक्ने-प्रोन है, तो कच्चे दूध को हल्दी में मिलाकर लगाएं .
धूप की वजह से अगर स्किन टैन हो गई है तो कच्चा दूध उसे हल्का करने में मदद करता है. इसे टमाटर के रस या हल्दी के साथ मिलाकर लगाने से टैनिंग धीरे-धीरे कम हो सकती है.