Put these 5 things on the marigold plant, the plant will be laden with flowers
गेंदा का पौधा बहुत नाजुक होता है. मौसम में अचानक परिवर्तन से गेंदे के पौधे सूखने लगते हैं. तो यहां हम 5 ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपका गेंदे का पौधा फूलों से लद जाएगा.
लोग अपने घर की शोभा बढ़ाने के लिए कई तरह के फूल पौधे लगाते हैं. कोई अपने घर में गुलाब कोई गुड़हल तो कोई गेंदा का पौधा लगाता है. लेकिन कई बार गेंदा का पौधा अच्छे से ग्रोथ नहीं करता.
अगर आपने भी अपने घर की बालकनी में रखे गमले में गेंदा का पौधा लगा रखा है उसकी पत्तियां सड़ रही हैं. पौधे में फूल नहीं आ रहे तो आपको कुछ जरूरी बात का ध्यान रखना चाहिए.
गेंदा का पौधा लगे गमले को ऐसी जगह पर रखना चाहिए यहां पर्याप्त धूप मिलती रहे. गमला वहां रखें जहां कम से कम 5 से 6 घंटे तक धूप मिलती हो. लेकिन गेंदा के पौधे को तेज धूप से भी बचाएं. क्योंकि तेज धूप से गेंदा का पौधा मुरझा जायेगा
गेंदा के पौधे को समय-समय पर सिंचाई करते रहें लेकिन सिंचाई करते समय ध्यान भी रखें. गेंदा के पौधे को नम मिट्टी पसंद है, लेकिन ज़्यादा पानी देने से जड़ सड़ सकती है ध्यान रखें सिंचाई इतनी ही करें कि गमले में नमी बनी रहे जल भराव ना हो.
गेंदे के पौधे में ज़्यादा फूल के लिए, आप पोटाश, डीएपी, गोबर की खाद, या मस्टर्ड केक का इस्तेमाल कर सकते हैं. गेंदा के पौधे में महीने में एक बार वर्मी कंपोस्ट की एक मुट्ठी जरुर डाल दें
अगर गेंदा के पौधे में किसी तरह का कोई कीट दिखाई दे रहा है तो किसी रासायनिक कीटनाशक का इस्तेमाल न करें. नीम तेल को पानी में मिलाकर छिड़काव कर दें. ऐसा करने से गेंदा का पौधा हरा- भरा हो जाएगा.