Small pots will look big, plant these 5 creeper plants in spring
कौन नहीं चाहता उसका पेड़-पौधों से हरान-भरा रहे. फूल खिले रहें, ताकि मकान की रौनक बनी रहे. लेकिन, कई बार हम ऐसे फूल-पौधों का चयन कर लेते हैं जो सीजन-सीजन ही खिलते हैं. ऐसे में हम आपको 5 तरह के लतर वाले पौधे के बारे में बताते हैं
घरों को सजाने और हरा भरा रखने के लिए लतर वाले पौधे अभी सबसे अधिक डिमांड में हैं. ये कम मेहनत में अच्छी ग्रोथ देते हैं. साथ ही बालकनी और छत को काफी खूबसूरत बना देते हैं. ऐसे में लोग इन 5 लतर पौधों को खासा पसंद कर रहे हैं.
घर को सुंदर बनाने के लिए मधुमालती एक अच्छा लतर वाला पौधा है. इसके फूल खुशबू तो देते ही हैं, रंग भी बदलते हैं. यह पौधा घर की छत और बालकनी में लगाना सबसे उपयुक्त है. यह तेजी से धूप में बढ़ता है. साथ ही इसका मेंटेनेंस भी कम है.
बोगनविलिया भी घर को सजाने के लिए उपयुक्त है. इसके कई रंग के फूलों की प्रजाति है. सर्दी में इसके फूल खिलते हैं. इसके फूल गुलाबी बैंगनी, नारंगी, सफेद रंग के होते हैं, जो अलग-अलग पौधे में देखने को मिलते हैं. यह बेहद तेजी से बढ़ता है.
मान्यता के अनुसार, समुद्र मंथन से प्राप्त अपराजिता का लतर वाला पौधा घर को सजाने के लिए उपयुक्त है. नीले और सफेद रंग के फूलों वाली यह बेल आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है. इसे धार्मिक महत्व के चलते भी घरों में लगाया जाता है.
संजय सिंह ने बताया कि भारत में सबसे अधिक मनी प्लांट का बेलर पसंद किया जाता है. यह पौधा घर को काफी आकर्षक बनाता है. इसमें कोई फूल नहीं आते हैं, लेकिन इसे हवा को शुद्ध करने वाला पौधा माना जाता है.
हेडेरा हैलिक्स नाम का विदेशी बेल कम देखभाल में भी खूबसूरत हरियाली देती है. बालकनी की रेलिंग या दीवारों पर आसानी से फैल जाती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे छोटे से छोटे गमले में लगाया जा सकता है.