Not only Hidimba Temple in Manali, do these exciting activities and see amazing views
देवदार के पेड़ों से घिरा हिडिंबा मंदिर के आसपास का इलाका लोगों के दिलों का छूने वाला है. ऐसे में इन खूबसूरत वादियों में शांति के बीच आप मां के दर्शन करने के बाद यहां समय बीता सकते है.
आप मंदिर में मां का आशीर्वाद लेने के बाद यहां हिमाचल के पारंपरिक ड्रेस में फोटोज भी ले सकते हैं. ऐसे में यहां आपको लोकल महिलाओं द्वारा पट्टू पहनाया जाएगा जिसमें आप फोटोज खींच सकते हैं.
मनाली में हिडिंबा मंदिर के पास आपको यहां खरगोश के साथ साथ भेड़ के बच्चे यानि की मेमने को पकड़ कर फोटो खींच सकते हैं. छोटे छोटे मुलायम फर वाले इन मेमना को छू कर आप इसके साथ कुछ देर खेल भी सकते हैं.
मनाली में मां हिडिंबा के मंदिर के बाहर आपको कई सारे स्ट्रीट आर्टिस्ट मिल जाएंगे. जिनसे आप अपने दोस्तों के लिए लकड़ी पर बनी ये छोटी पहाड़ों की पेंटिंग या की चेन ले सकते हैं.
हिडिंबा मंदिर के आसपास आप याक की सवारी भी कर सकते है. ऐसे में यहां आपको इन खूबसूरत वादियों में यह एक्सपीरियंस भी मिलेगा.
हिडिंबा मंदिर के बाद अक्सर लोग सामने बने घटोत्कच्छ मंदिर में दर्शन करते हैं. लेकिन यहां से करीब 1 किलोमीटर ऊपर जाकर श्री श्याम खाटू का भी मंदिर मौजूद है. हिडिंबा मंदिर से वॉक करते हुए या फिर गाड़ी में आप इस मंदिर तक पहुंच सकते है