Know what is the minimalist manicure trend, not nail art, soap nails are the new fashion trend
ब्यूटी और फैशन की दुनिया में हर साल नए ट्रेंड्स आते हैं और इस बार टसोप नेल्सट काफी ट्रेंड में हैं.
अगर आप भी क्लीन और फ्रेश दिखने वाले नेल्स चाहती हैं, तो यह मिनिमलिस्ट मैनिक्योर ट्रेंड आपके लिए परफेक्ट है. आइए जानें, सोप नेल्स का खास अंदाज और इसे पाने का सही तरीका
सोप नेल्स को उनकी नैचुरल, हल्की और ग्लॉसी अपीयरेंस के लिए जाना जाता है. यह स्टाइल मिल्की व्हाइट, सॉफ्ट बेज और पेल पिंक जैसे न्यूट्रल शेड्स का इस्तेमाल करता है
यह "क्लीन गर्ल" एस्थेटिक को बढ़ावा देता है, जिसमें नैचुरल ब्यूटी को हाइलाइट किया जाता है. यह लो-मेंटेनेंस और वर्सटाइल स्टाइल है जो प्रोफेशनल, कैजुअल और पार्टी, हर मौके के लिए परफेक्ट है
अगर आप इस ट्रेंड को अपनाना चाहती हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें. सबसे पहले नाखूनों को सही आकार दें. इसके लिए नेल्स को शॉर्ट या मीडियम लेंथ में राउंड या सॉफ्ट-स्क्वायर शेप में रखें.
इसके बाद कटिकल्स को क्लीन करना जरूरी है. इसके लिए एक्स्ट्रा स्किन हटाकर नाखूनों को एक स्मूद और ग्रूम्ड लुक दें. अब बफिंग करना होगा.
इसके लिए आप मिल्की व्हाइट, सॉफ्ट बेज या पेल पिंक में से कोई भी हल्का सा ट्रांसलूसेंट शेड चुनें और दो पतली लेयर अप्लाई करें.