मनी प्लांट गर्मियों में भी होगा हरा-भरा, बस फॉलो कर लें ये 8 Tips

Money plant will remain green even in summer, just follow these 10 tips

उगते सूरज की हल्की रोश

मनी प्लांट को गर्मियों में बस उगते सूरज की हल्की रोशनी दिखाएं.

पानी देना

जरूरत के हिसाब से रोज इसमें पानी देना जरूरी है.

ड्रेनेज का ध्यान

मनी प्लांट के लिए हमेशा सही ड्रेनेज का ध्यान रखें.

हल्दी का पानी

मनी प्लांट के पत्तों पर भी इस मौसम में हल्दी का पानी छिड़कें.

गमले की मिट्टी

हर 2-3 हफ्तों में गमले की मिट्टी बदलने से पौधा हरा रहेगा.

जैविक खाद

जैविक खाद का यूज भी 15 दिन में करते रहना बेस्ट होगा.

नीम के तेल से स्प्रे

मनी प्लांट की पत्तियों पर नीम के तेल से स्प्रे करें.