Have to be ready early in the morning for worship on Maha Shivratri 2025
महाशिवरात्रि 2025 का पर्व आते ही भक्तों में खास उत्साह देखने को मिलता है. इस दिन न केवल पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है, बल्कि महिलाएं पारंपरिक अंदाज में तैयार होकर भगवान शिव की आराधना करती हैं.
महाशिवरात्रि पर पारंपरिक लुक अपनाने का खास महत्व है. इस दिन साड़ी, अनारकली या एथनिक लहंगा पहनकर आप ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं. यहां माधुरी दीक्षित ने खूबसूरत हरे रंग का साउथ स्टाइल लहंगा कैरी किया है.
करिश्मा कपूर का यह ट्रेडिशनल लुक महाशिवरात्रि पर स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखने के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है. उन्होंने पीले और लाल रंग के खूबसूरत एथनिक लहंगे में रॉयल टच दिया है, जो पूजा के शुभ अवसर के लिए एकदम सही है.
यह ट्रेडिशनल पंजाबी लुक महाशिवरात्रि पर एकदम परफेक्ट और ट्रेंडी चॉइस है. पीला और गुलाबी रंग के खूबसूरत सूट में वह न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि ट्रेडिशनल वाइब भी दे रही हैं. शीर दुपट्टे पर गोटा-पट्टी वर्क और पंजाबी जूती उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहे हैं.
एलीगेंट लाइम-ग्रीन साड़ी लुक महाशिवरात्रि के लिए एक परफेक्ट ट्रेडिशनल चॉइस हो सकता है. साटन फिनिश वाली यह साड़ी क्लासिक और रॉयल वाइब दे रही है, जिसे उन्होंने स्टेटमेंट गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर किया है.
माधुरी दीक्षित ने यहां क्रीम और ग्रीन साड़ी पहनी है, जिसमें कलरफुल ट्रेडिशनल मोटिफ्स हैं. डीप ग्रीन ब्लाउज़ इस लुक को और भी एलीगेंट बना रहा है. उनके झुमके, चूड़ियां और सिंपल हेयरस्टाइल उनके लुक को क्लासिक टच दे रहे हैं.
हाशिवरात्रि पर आप रश्मिका मंदाना की तरह अगर ऑफ-व्हाइट साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो जरूर पहनें. यहां उन्होंने कॉटन-सिल्क साड़ी पहनी है, जिसमें गोल्डन बॉर्डर की सादगी इसे और खास बना रही है.