माधुरी दीक्षित का पिंक साड़ी कलेक्शन
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल, माधुरी दीक्षित का पिंक साड़ी कलेक्शन बेहद खास है।
माधुरी की साड़ियों में विविधता - बनारसी से लेकर शिफॉन, जॉर्जेट, और सिल्क तक।
बेबी पिंक से लेकर रानी पिंक तक, माधुरी की साड़ियों के रंगों में भी भरपूर वैरायटी देखने को मिलती है।
मजेंटा पिंक साड़ी पर हैवी गोल्डन वर्क किया गया है जो एकदम रॉयल लुक दे रहा है।
बेबी पिंक कलर की इस सिल्क साड़ी में माधुरी हद से ज्यादा सुंदर लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह से ट्रेडिशनल रखा है।
पिंक और ब्लू का ये कॉम्बो शानदार है और माधुरी ने स्टाइलिंग भी कमाल की है।
पिंक और ब्लू का ये कॉम्बो शानदार है और माधुरी ने स्टाइलिंग भी कमाल की है।
हॉट पिंक कलर की ये साड़ी को माधुरी को एकदम एलिगेंट लुक दे रही है, मिनिमल स्टाइलिंग से दिल जीत रही हैं।