लो बजट में लेडीज चुनें 7 Lightweight Suit No कॉम्प्रोमाइज!

Ladies choose 7 lightweight suits no compromise in low budget!

फ्लोरल प्रिंट समर फ्रेंडली सूट

फ्लोरल प्रिंट में आपको कई सारे डिजाइन के सूट देखने को मिल जाएंगे। आजकल इसमें रेडीमेड में आपको मार्केट में एक से एक वैराइटी मिल जाएगी। समर सीजन में इसे आप जरूर चुनें।

नायराकट फैंसी लाइटवेट सूट

बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो आप इस तरह का नायराकट फैंसी लाइटवेट सूट पहन सकती हैं। इसके साथ में सबसे ज्यादा चूड़ीदार डिजाइन की पजामी कमाल लगेंगी। संग में कंट्रास्ट दुपट्टा लें।

गोल्डन वर्क प्लेन अनारकली सूट

अनारकली सूट डिजाइन में भी आपको लाइटवेट की खूब रेंज देखने को मिल जाएगी। इसके साथ बालों में स्लीक बन बनाकर गजरे से लुक में जान डाल सकती हैं। ऐसा पीस आको कमाल का लुक देगा।

नेट पैटर्न लाइटवेट सूट सेट

इस तरह के नेट पैटर्न लाइटवेट सूट सेट देखने में काफी फैंसी नजर आयेंगे। इसमें आप पेस्टल कलर चुनेंगी को रूप निखर जाएगा। साथ ही ये आपको ऑफिस में भी फैंसी ग्रेस देंगे।

कॉटन प्रिंटेड कुर्ती-पैंट सेट

समर सीजन में कॉटन हाई डिमांड में रहता है। आप ऑफिस से लेकर आउटिंग तक के लिए ऐसा कॉटन प्रिंटेड कुर्ती-पैंट सेट चुन सकती हैं। ये आपको एवरग्रीन लुक देते हैं।

थ्रेड एंब्रायडरी शिफॉन सूट सेट

थ्रेड एंब्रायडरी शिफॉन सूट काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने का काम करेगा। आप चाहें तो सलवार की मोहरी पर भी इस तरह से फैंसी पैच वर्क करवा सकती हैं ये लुक में जान डाल देगा।

हॉल्टर नेक कलीदार सूट सेट

बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो आप इस तरह का नायराकट फैंसी लाइटवेट सूट पहन सकती हैं। इसके साथ में सबसे ज्यादा चूड़ीदार डिजाइन की पजामी कमाल लगेंगी। संग में कंट्रास्ट दुपट्टा लें।