जान लें इसके सेवन का तरीका काली मिर्च पेट, स्किन, बवासीर और हड्डियों की समस्याओं में सहायक

Know the way to consume it Black pepper is helpful in stomach, skin, piles and bone problems

स्वास्थ्य सुझाव

अगर आप बवासीर से परेशान हैं, तो आज हम आपको किचन में रखी ऐसी चीज के बारे में बताते हैं, जो इसके लिए काफी फायदेमंद है. दरअसल हमारी रसोई में मौजूद हर एक मसाला कई प्रकार के आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है.

काली मिर्च

हमारे रसोई में मौजूद काली मिर्च भी एक ऐसा ही मसाला है, जिसमें पेपरिन नामक तत्व पाया जाता है. इसके साथ ही यह एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल जैसे कई प्रकार के गुणों से भरपूर होती है और यह कई प्रकार की बीमारियों में कारगर होती है.

काली मिर्च के फायदे

अक्सर बवासीर के मरीजों को यह शिकायत होती है कि उन्हें तला हुआ, मसालेदार खाने से परहेज रखने को कहा जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि बवासीर के मरीजों को काली मिर्च का इस्तेमाल फायदा पहुंचा सकता है

बवासीर के मरीज

आयुष चिकित्सक डॉ रास बिहारी तिवारी बताते हैं कि बवासीर के मरीजों को मसालेदार खाना खाना नहीं खाने की सलाह दी जाती है. नहीं तो इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.

काली मिर्च का इस्तेमाल

बवासीर के मरीजों को काली मिर्च का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है.

विषाणुओं का नाश

यह हमारे मेटाबॉलिज्म को काफी मजबूत करता है. इससे हमारे पेट के अंदर की कई प्रकार के विषाणुओं का नाश होता है.

हड्डियों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक

यह पेट, स्किन और हड्डियों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक होती है. उन्होंने कहा कि अगर सही मात्रा में इसका इस्तेमाल किया जाए तो यह गठिया रोग में भी लाभ पहुंचाती है.