The fragrance will last for a long time and you will remain fresh throughout the day. Keep these things in mind while buying perfume
इत्र नगरी कन्नौज में हजारों साल से इतर बनाया जा रहा है, लेकिन अक्सर इत्र की खुशबू जल्दी खत्म हो जाती है. अगर लोग इत्र लेते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखें तो उन्हें लंबे समय तक इत्र की खुशबू मिलती रहेगी.
अगर इत्र की खुशबू चाहते हैं लंबे समय तक चले, तो इसके लिए इत्र खरीदते वक्त ध्यान रखें कि इत्र की खुशबू ज्यादा स्ट्रांग ना हो, क्योंकि स्ट्रांग इत्र ज्यादा देर तक नहीं चलते हैं.
क्योंकि अल्कोहल बेस से बने इत्र लंबे समय तक नहीं चलते हैं और हवा में आते ही यह उड़ जाते हैं, तो वहीं नेचुरल इत्र लंबे समय तक चलते हैं और हवा में आते ही यह इत्र फैलाव करते हैं.
जब भी इत्र खरीदें तो इस चीज का ध्यान रखें कि इत्र की खुशबू मीठी होनी चाहिए और और फूलों वाले ही इत्र का चुनाव करें. यह इत्र लंबे समय तक चलते हैं.
इत्र लगाते वक्त अक्सर ध्यान रखना चाहिए कि इत्र को सीधे अपने कपड़ों पर न लगाकर उसे हाथों में रब करके कपड़ों पर लगाए. इससे खुशबू लंबे समय तक बनी रहेगी.
इत्र लगाते वक्त यह ध्यान रखें कि इत्र को सीधे बॉडी पर नहीं लगाना है. पहले कॉटन का कपड़ा पहन लें. उसके बाद इत्र का प्रयोग करें इससे बॉडी पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा और खुशबू लंबे समय तक बनी रहेगी.