Kajol's charming look in white saree
काजोल जितनी कमाल अदाकारा हैं, उतना ही लाजवाब उनका ड्रेस सेंस भी है। खासतौर पर साड़ी स्टाइलिंग के मामले में वो काफी आगे हैं।
इस बार काजोल ने व्हाइट साड़ी पहने कमाल का लुक शेयर किया है जो काफी ज्यादा वायरल भी हो गया है।
काजोल ने एकदम सोबर साड़ी पहनी है जिसपर मिनिमल बॉर्डर वर्क किया गया है।
सिंपल मेकअप और ज्वेलरी के साथ-साथ स्ट्रेट ओपन हेयर्स, लुक को एकदम कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं।
सफेद साड़ी में काजोल का यह अवतार समर सीजन के लिए नया ट्रेंड सेट कर रहा है।
काजोल के साड़ी लुक्स हर बार देखने लायक होते हैं जो किसी भी त्योहार से लेकर वेडिंग फंक्शन तक के लिए बेस्ट नजर आते हैं।
आइवरी कलर की इस साड़ी में काजोल का लुक एकदम क्लासी और ग्लैमरस है।