Just follow these tips from grandmother's era, the mehndi will set well and the color will be darker
मेहंदी में गहरा रंग लाने के लिए कुछ छोटी-छोटी टिप्स और ट्रिक्स ट्राय की जा सकती हैं. इनसे आपकी मेंहदी खूब गाढ़ी रचेगी.
अच्छा रंग लाने के लिए घर में रखे सरसों के तेल का प्रयोग मेहंदी हटाने के बाद करें. सरसों के तेल को हाथों में लेकर उसे अच्छे से लगाकर हल्की मसाज दें इससे मेहंदी का कलर गहरा होगा.
हाथों में कई घंटे मेहंदी लगाने के बाद भी मेहंदी में रंग नहीं आता. ऐसे में मेहंदी छूटने के बाद अगर लौंग को तवे पर डालकर उसका धुआं या भाप मेहंदी में दिखाएंगे तो रंग गहरा और सुंदर हो जाता है.
रंग लाने के लिए कम से कम मेहंदी को हाथों में 3 से 4 घंटे तक लगा रहने दें. उसके बाद जब मेहंदी हाथों से छुड़ाएंगी तो मेहंदी का रंग गहरा होगा. हालांकि उसके बाद 3 से 4 घंटे हाथ पानी में न डालें.
मेहंदी लगाने के बाद उसे सूखने पर चीनी और नींबू का एक मिश्रण तैयार करें फिर इस मिश्रण को मेहंदी पर कॉटन की मदद से लगाएं. इससे मेहंदी हाथों में लंबे समय तक बनी रहेगी
मेहंदी लगाने से पहले हाथों में पिपरमेंट तेल को कॉटन की मदद से लगा लें. उसके बाद मेहंदी लगाएं. जब मेहंदी छुड़ाएंगी तो मेहंदी में अच्छा रंग आएगा और मेहंदी हाथों में 7 से 8 दिनों तक लगी रहेगी.
हाथों में मेहंदी लगाते वक्त इस चीज का ध्यान रखें कि हाथ की हथेली गर्म हो, गर्मी के मौसम में मेहंदी में ज्यादा रंग आता है. चूंकि मेहंदी की तासीर ठंडी होती है ऐसे में अगर हथेली गर्म होगी तो मेहंदी का रंग भी अच्छा आएगा.