If you want to look beautiful in a wedding, try these 5 things everyone will go crazy
जब शादी के सीजन की शुरुआत होती है ऐसे में रिश्तेदारों की शादी में जरुर जाना पड़ता है
आज हम आपको बताएंगे कि आप इन 5 चीजों को ट्राई कर सकते हैं.
शादी ही वो इकलौता मौका है जब हम बिना हिचके और बिना ओवर ड्रेस्ड दिखने के डर के लहंगा पहन सकते हैं. फैशन जगत में लहंगों की अनगिनत ऑप्श्न्स हैं.
अगर आप गाउन ट्राई करना चाहे तो इस शादी के सीजन में आप अपने लिए खरीद सकती हैं. रेकमेंड गाउन आपको आसानी से मिल जाएगा. ऐसे में आपको डार्क कलर जैसे की रेंड या फिर ब्लैक कलर का रेकमेंड गाउन खरीदना चाहिए.
अगर आप शादी में बहत सुंदर दिखना चाहती हैं तो आप अपने पूरे लुक के साथ क्लचेज़ और पोटली भी चुने क्योंकि ये आपके पूरे लुक में चार चांद लगा देगा और आपका लुक कम्पलीट हो जाएगा.
सिंपल साड़ी के साथ भी आप डिजाइनर ब्लाउज पहनती हैं तो यह आपके लुक को दोगुना कर देते हैं. ऐसे में अगर इस शादी के सीजन में आपको सबसे अलग दिखना है तो आपको पहले ही खुद के लिए डिजाइनर ब्लाउज बनवा लेना चाहिए.
चाहे सूफी नाइट हो या संगीत, जब आप अपने आराम से समझौता किए बिना दिल खोलकर डांस करेंगे तो शरारा आपको निराश नहीं करेगा. थ्री-पीस वाले शरारा सेट एक वर्सटाइल ऑप्शन हो सकता है क्योंकि आप बॉटम्स को एक एंबेलिश्ड ब्लाउज के साथ भी पेयर कर सकती हैं