If you want to look beautiful like Katrina and Kareena, then do this before sleeping
ब्यूटी एक्सपर्ट सरिता कुमावत ने बताया कि चेहरा धोने से न केवल मेकअप हटता है. बल्कि चेहरे पर दिनभर की जमी गंदगी और धूल-मिट्टी भी निकल जाती है. मेकअप आपके पोर्स को बंद कर देता है
बहुत सी लड़कियां सुबह उठते ही अपने चेहरे को धोती हैं. उस पर सनस्क्रीन मेक अप और न जानें कितनी ही तमाम चीजें लगाती हैं. मगर रात में सोने से पहले क्या आप उसे धोती हैं
ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार एक दिन की भी लापरवाही आपको ढेरों मुंहासे, ब्लैकहेड्स और झाइयां दे सकती हैं. इसलिए अपनी स्किन को क्लीन और हेल्दी रखने के लिए उसे रात में धोना न भूलें. चलिए जानते हैं
ब्यूटी एक्सपर्ट सरिता कुमावत ने बताया कि चेहरा धोने से न केवल मेकअप हटता है. बल्कि चेहरे पर दिनभर की जमी गंदगी और धूल-मिट्टी भी निकल जाती है. मेकअप आपके पोर्स को बंद कर देता है और गंदगी से भर जाता है.
आप दिनभर में अपने चेहरे को कई बार छूती हैं. जिससे यह आपके शरीर के सबसे गद भागों में से एक बन जाता है. आपका चेहरा बैक्टीरिया का घर बन जाता है और मुंहासे होने का खतरा बढ़ जाता है.
हमारे चेहरे का मेकअप इन रैडिकल्सक को पकड़ कर रखता है. यही फ्री रैडिकल्स कोलेजन के टूटने का कारण बन सकते हैं, जो बाद में चेहरे पर फाइन लाइंस और झुर्रियों के रूप में उभरते हैं. रात में चेहरे को धोने से इन फ्री रैडिकल्स से छुटकारा मिलता है.
लड़कियां जो आंखों में काजल, आईलाइनर या मस्कारा लगाने की शौकीन हैं, उन्हें रात में चेहरे के साथ-साथ अपनी आंखों को भी धोना चाहिए. यदि ऐसा नहीं किया तो आंखों में जलन के साथ इंफेक्शन होने का भी खतरा रहता है.