यहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज, बिजनेसमैन और इनफ्लुएंसर करते हैं वर्क आउट दिल्ली की टॉप जिम

Big celebrities, businessmen and influencers work out here in Delhi's top gyms

दिल्ली के शीर्ष जिम

दिल्ली जहां खाने-पीने के शौकीन लोगों का शहर है. वहीं, इस शहर को फिटनेस प्रेमियों का शहर भी कहा जाता है.

दिल्ली में हैं कई बडे फिटनेस जिम सेंटर्स और क्लब्स

आज हम आपको दिल्ली के उन फिटनेस जिम सेंटर्स और क्लब्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां यदि आप ट्रेनिंग के लिए जाते हैं, तो यहां पर आपको कभी ना कभी कोई ना कोई बड़ा सेलिब्रिटी दिख जाएगा.

वेस्ना अल्टा सेलो

वेस्ना अल्टा सेलो नई दिल्ली में एक लोकप्रिय फिटनेस और वेलनेस सेंटर है. सोनम कपूर आहूजा, आनंद आहूजा, और गौतम गंभीर कुछ हस्तियां हैं, जो नई दिल्ली में इस फिटनेस और वेलनेस सेंटर में जाते हैं.

गोल्ड जिम

गोल्ड जिम दुनिया की सबसे बड़ी जिम चैन है, जो कि भारत में भी काफी अपने जिम सेंटर खोल चुकी है. दिल्ली में इनके जिम सेंटर्स में कई बड़े सेलिब्रिटीज आते रहते हैं.

ओजोन फिटनेस क्लब

दक्षिण दिल्ली में शीर्ष फिटनेस केंद्रों में से एक, ओजोन फिटनेस क्लब और जिम का इस्तेमाल करने कई बड़े सेलिब्रिटीज और कई बड़े फिटनेस इनफ्लुएंसर्स आते रहते हैं.

चिसल जिम

जब आपके वर्कआउट के लिए जिम खोजने की बात आती है, तो चिसल जिम सबसे अच्छा विकल्प होगा. इन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर एक एज-वैलनेस ब्रांड भी बनाया है.

एनीटाइम फिटनेस सेंटर

एनीटाइम फिटनेस सेंटर और जिम इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध जिम और केंद्र है, जो की 24 घंटे खुला रहता है. कई बड़े यूट्यूब इनफ्लुएंसर यहां पर कई बार ट्रेनिंग करते हुए देखे जा चुके हैं.

कल्ट फिट

कल्ट फिट जिम दिल्ली के कई इलाकों में स्थित है और यह इंडस्ट्री में एक जाना माना जिम चैन है. कई बड़े पंजाबी पॉप सिंगर कई बार यहां पर ट्रेनिंग करते हुए देखे गए हैं.