Growing chilies in a pot has become easier! Just add 20 grams of this thing.
ठंड, बारिश या तापमान में उतार-चढ़ाव से विकास रुक सकता है
बता दें कि किसी भी रोग या संक्रमण (Infection) के संकेत मिलते ही तुरंत जैविक या रासायनिक उपचार (chemical treatment) करें.
बता दें कि हर हफ्ते पौधों की जांच करें, पत्तों व जड़ों की स्थिति पर नजर रखें.
20 ग्राम ह्युमिक एसिड को 15 लीटर पानी में घोलकर पत्तों पर छिड़काव करें.
ह्युमिक एसिड को DAP या अन्य खाद में मिलाकर मिट्टी में डालें, 1 एकड़ में 4-5 किलो पर्याप्त रहेगा.
नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम से भरपूर खाद का प्रयोग करें. कोकोपीट डालने से मिट्टी की नमी बनी रहती है और पौधे तेजी से बढ़ते हैं.
मिर्च की खेती ऐसी जगह करें जहां भरपूर धूप और सही जल निकासी (Water evacuation) हो.