Gardening tips

अपराजिता के फूलों से लपालप भर जाएगा गमला, बस पौधे में डाल दें इस सफेद चीज का पानी

भगवान शिव को प्रिय

अपराजिता के पौधे घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं इसके फूल भगवान शिव को बहुत प्रिय होते हैं.

सही देखभाल ना होने की वजह

लेकिन कई बार सही देखभाल ना होने की वजह से इसके सुंदर फूल सूख जाया करते हैं.

फिटकरी

घर में रखी सफेद चीज वो कुछ और नहीं बल्कि फिटकरी है इसका इस्तेमाल बहुत सी चीजों में किया जाता है.

फिटकरी में सोडियम

फिटकरी में सोडियम,सल्फर और पोटौशियम के साथ-साथ आयरन और कैल्सियम भी पाया जाता है.

कैसे करें इसका इस्तेमाल

फिटकरी को कुछ देर के लिए पानी में डाल दें और कुछ देर बाद इसके पानी को अपराजिता के पौधे में डाल दें.

फिटकरी का पानी

फिटकरी का पानी अपराजिता के पौधे में डालने से इसके फूल फिर से खिल जाएंगे और पौधा हरा-भरा हो जाएगा.

फिटकरी के पानी के लाभ

फिटकरी के पानी को एक महिने में सिर्फ एक बार ही अपराजिता के पौधे में डालें तभी ये लाभ देगा.