गर्मियों में ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये आसान और असरदार तरीके

Follow these easy and effective methods to get relief from oily skin in summer

फेसवॉश:

गर्मियों में दिन में दो से तीन बार ऑयल-फ्री फेसवॉश से चेहरा धोना चाहिए, ताकि स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी हटाई जा सके.

टोनर:

स्किन को ताजगी और पोर्स को टाइट रखने के लिए एल्कोहल-फ्री टोनर का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है.

मॉइस्चराइज़र:

ऑयली स्किन पर भी हल्का, जेल-बेस्ड मॉइस्चराइज़र लगाना जरूरी है, जिससे स्किन हाइड्रेटेड बनी रहती है.

सनस्क्रीन:

धूप में निकलने से पहले ऑयल-फ्री और मैट फिनिश सनस्क्रीन लगाना चाहिए, ताकि स्किन पर चिपचिपापन न आए और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव हो.

ब्लॉटिंग पेपर:

दिनभर में चेहरे पर जमा हुए ऑयल को हटाने के लिए ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करना बहुत कारगर होता है.

मुल्तानी मिट्टी:

सप्ताह में दो बार मुल्तानी मिट्टी या नीम-गुलाबजल वाला फेस पैक लगाने से स्किन साफ़ और ऑयल फ्री रहती है.

डाइट और पानी का रखें ध्यान:

हेल्दी स्किन के लिए तला-भुना खाना कम खाएं और दिनभर में खूब पानी पिएं, जिससे स्किन अंदर से साफ और फ्रेश बनी रहे.