Follow these easy and effective methods to get relief from oily skin in summer
गर्मियों में दिन में दो से तीन बार ऑयल-फ्री फेसवॉश से चेहरा धोना चाहिए, ताकि स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी हटाई जा सके.
स्किन को ताजगी और पोर्स को टाइट रखने के लिए एल्कोहल-फ्री टोनर का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है.
ऑयली स्किन पर भी हल्का, जेल-बेस्ड मॉइस्चराइज़र लगाना जरूरी है, जिससे स्किन हाइड्रेटेड बनी रहती है.
धूप में निकलने से पहले ऑयल-फ्री और मैट फिनिश सनस्क्रीन लगाना चाहिए, ताकि स्किन पर चिपचिपापन न आए और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव हो.
दिनभर में चेहरे पर जमा हुए ऑयल को हटाने के लिए ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करना बहुत कारगर होता है.
सप्ताह में दो बार मुल्तानी मिट्टी या नीम-गुलाबजल वाला फेस पैक लगाने से स्किन साफ़ और ऑयल फ्री रहती है.
हेल्दी स्किन के लिए तला-भुना खाना कम खाएं और दिनभर में खूब पानी पिएं, जिससे स्किन अंदर से साफ और फ्रेश बनी रहे.