Your thick waist will become thin in seconds, just chew this at night and go to sleep
अगर आप मोटी कमर से परेशान हैं तो रोजाना लौंग खाना शुरू कर दें. जानते हैं इसका सेवन करने से कौन-कौन सी बामारियों से राहत मिल सकती है.
गर आप रोजाना लौंग का सेवन करते हैं तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं. लौंग में एंटी- इंफ़्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं.
आप रोजाना खाली पेट लौंग को खाना शुरू कर दें. इससे आपकी पाचन क्रिया ठीक हो जाती है और अन्य प्रकार की पेट की बीमारी दूर भागती हैं.
लौंग को नियमित तरीके से खाने से कमर पतली हो जाती है. रात में लौंग को खाना शुरू कर दें
प लौंग मुंह में रखकर चबाएं. दांतों में किसी भी तरह की समस्या हो तो आप रोजाना लौंग खाना शुरू कर दें.
गर आपको कफ, कब्ज और लीवर की समस्या रहती है तो आप रोजाना लॉन्ग चबाना शुरू कर दें.
लौंग तनाव दूर करने के लिए बेहद असरदार है इसको मुंह में रखकर चबाएं.
बार-बार ब्रश करने के बाद भी यह समस्या दूर नहीं हो रही है तो भी आप लौंग खाना शुरू कर दें,और मुंह की अन्य बीमारी भी नहीं होती.