Farmers will earn huge profits in just 55 days, sow this crop after harvesting mustard
मार्च महीने में सरसों की फसल के बाद किसान करेला की फसल लगा दें. करेला की किस्म पूसा हाइब्रिड - 1 जो कि 55 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है.
मार्च के महीने में सरसों की कटाई के बाद किसान खेत को खाली नहीं छोड़े. किसान मार्च महीने में बहुत सी सब्जियां उगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इतना ही नहीं सब्जियां कम समय में तैयार हो जाती हैं.
जिला उद्यान अधिकारी डॉ पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि किसान मार्च महीने में सरसों की कटाई के बाद करेले की फसल उगा सकते हैं. करेले की कई ऐसी किस्म हैं जो किसानों को अच्छा उत्पादन देती हैं.
करेला की फसल 50 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है. वैज्ञानिक विधि से करेला की फसल उगाने पर किसानों को बंपर उत्पादन मिलता है. फसल में कीट भी कम आते हैं. जरूरी है कि किसान बुवाई करते समय सभी तैयारियां कर लें.
1 जो कि 220 से 230 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक किसानों को उत्पादन देती है. खास बात यह है कि यह 55 से 60 दिनों में पहले तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है.
करेला की फसल लगाने के लिए किसान मिट्टी पलटने वाले हल से पहले करें. उसके बाद डिस्क हैरो से खेत की जुताई करें. खेत को भुरभुरा बनाने के लिए रोटावेटर से जुताई करें. जुताई के बाद मृदा उपचार करना भी जरूरी है.
करेला की फसल से ज्यादा उत्पादन लेने के लिए किसान जाल बनाकर खेती करें. जाल आधारित खेती करने से फसल में कीट और रोग कम आते हैं. इसके अलावा तैयार होने वाली उपज की गुणवत्ता बेहतर होती है.