फेमस सिंगर दर्शन रावल की दुल्हनिया अप्सरा से कम नहीं वेडिंग लुक आया सामने

Famous singer Darshan Raval's Dulhania is no less than an Apsara, wedding look revealed

अपनी बचपन की दोस्त से गुपचुप शादी कर ली है फेमस बॉलीवुड सिंगर दर्शन रावल ने

फैंस भी उनके अचानक शादी की तस्वीरें देख हैरान रह गए हैं. उनकी दुल्हनिया का नाम धरल सुरेलिया है. आइए देखें उनके खास पल की तस्वीरें

वेडिंग फैशन के नए ट्रेंड सेट किए हैं दर्शन और धरल ने अपने रॉयल और पारंपरिक लुक से

फेमस सिंगर और यूथ आइकॉन दर्शन रावल ने हाल ही में अपनी मंगेतर धरल सुरेलिया के साथ शादी रचाई. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है उनका यह क्लासी और रॉयल लुक

शादी के इस खास मौके पर दर्शन रावल ने पारंपरिक शाही लुक अपनाया. उन्होंने क्रीम कलर की बेहद खूबसूरत शेरवानी पहनी, जिसमें गोल्डन एंब्रॉयडरी का काम किया गया था

हर किसी का दिल जीत रहा है धारल का यह खूबसूरत और एलीगेंट अंदाज

वहीं, दुल्हन धारल सुरेला ने शादी के लिए ट्रेडिशनल रेड लहंगा चुना, जिसमें बेहद बारीक और खूबसूरत कढ़ाई का काम किया गया था. उन्होंने अपने लुक को हैवी ज्वेलरी, चूड़ा और मांगटीका के साथ कंप्लीट किया.

नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं

दर्शन और धारल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं. फैंस उनकी जोड़ी को 'परफेक्ट कपल' कह रहे हैं और उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

पारंपरिक और रॉयल सजावट की गई

शादी के हर पल को बेहद खास और यादगार बनाने के लिए पारंपरिक और रॉयल सजावट की गई थी. दर्शन और धारल की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए.

धरल का मेकअप सादगी और ग्लैमर का बेहतरीन मिश्रण था

उन्होंने हल्के बेस, ब्लश और हाइलाइटर का उपयोग किया था, साथ ही आंखों पर हल्का स्मोक किया गया था. उनकी पलकों में मस्कारा से वॉल्यूम द गई थी और लिप्स पर न्यूड शेड था. उनके बालों को एक पारंपरिक बन में स्टाइल किया गया था