पेरीविंकल के फायदे

Benefits of Periwinkle

एक सदाबहार हर्बल जड़ी बूटी है पेरीविंकल

ये पौधा मधुमेह, कैंसर और ब्लड प्रेशर में उपयोगी, पत्तियां त्वचा रोगों के लिए रामबाण

बारह महीने खिलते हैं इस पौधे के फूल इसी कारण इसे कहा जाता है सदाबहार

इस पौधे की 8 प्रजातियां पाई जाती है. इसकी पत्तियों, जड़ और डंठलों से निकलने वाला दूध विषैला होता है. इसी वजह से इसे जंगल में जानवर खाने से बचते हैं, जिस कारण सदाफूली आराम से फलती फूलती रहती है.

बहुत सारी बीमारियों के लिए यह बेहद उपयोगी जड़ी बूटी के रूप में सामने आई

डॉक्टर ने बताया कि सदाबहार में जो क्षारीय तत्व है, वह रक्त में डायबिटीज की मात्रा को नियंत्रित करता है

सदाबहार की पत्तियों में पाया जाता है विनिकरस्टीन नामक क्षारीय पदार्थ

जो कैंसर विशेषकर रक्त कैंसर के इलाज में बेहद उपयोगी होता है. इसलिए यह विषाक्त पौधा आज संजीवनी बन गया है.

इसके अलावा इसका उपयोग किया जाता है त्वचा रोगों के खात्मे के लिए

क्योंकि इसकी पत्तियां, फूल, टहनियां या जड़ें या कहें कि पौधे का हर हिस्सा शरीर में उगने वाले फोड़े, फुंसी, घाव आदि के लिए रामबाण की तरह है.

जड़ी बूटियों की स्टोर से खरीदी जा सकती है इससे बनी दवाइयां

सदाबहार से मधुमेह, कैंसर, ब्लड प्रेशर और एंटीसेप्टिक व एंटीमाइक्रोबियल गुणों के कारण इसे संक्रमण जैसी समस्याओं के लिए बेहद कारगर पाया गया है. इस कारण आयुर्वेद में इसके उपयोग से दवाइयां भी बनने लगी हैं

जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करते हैं सदाबहार के एंटीऑक्सीडेंट गुण

सदाबहार की पत्तियों का काढ़ा पाचन संबंधी समस्याओं जैसे अपच, गैस और कब्ज को दूर करने में मदद करता है. इसके अलावा इसके पत्तियों का उपयोग मलेरिया के इलाज के लिए किया जाता है