ऐपल का सबसे सस्ता आईफोन आज हो सकता है लॉन्‍च

Apple's cheapest iPhone may be launched today

आईफोन एसई 4 लॉन्च की तारीख

ऐपल के iPhone SE 4 हैंडसेट में A18 च‍िपसेट हो सकता है. ऐपल ने यही च‍िपसेट अपने आईफोन 16 में भी यूज क‍िया था. यानी iPhone SE 4 को ऐपल इंटेल‍िजेंस का सपोर्ट भी म‍िलेगा.

iPhone SE 4 आज लॉन्च होगा

आईफोन के फैंस के ल‍िए आज बड़ा द‍िन है. क्‍योंक‍ि Apple आज एक इवेंट ऑर्गेनाइज करने जा रहा है, ज‍िसमें उम्‍मीद की जा रही है क‍ि iPhone SE 4 फोन की लॉन्‍च‍िंग हो सकती है.

तीन साल पहले लॉन्‍च क‍िया था iPhone SE 3

कंपनी ने तीन साल पहले iPhone SE 3 लॉन्‍च क‍िया था और अब नए अवतार में वह iPhone SE 4 को लॉन्‍च कर सकती है फोन के ड‍िजाइन से लेकर परफॉर्मेंस और कैमरा तक बहुत से अपग्रेड्स देखने को म‍िल सकते हैं.

टीज क‍िया था Apple के CEO ट‍िम कुक इस इवेंट को लेकर

कुक ने अपनी घोषणा में iPhone SE 4 के लॉन्‍च की बात नहीं कही है, लेक‍िन ज‍िस अंदाज में उन्‍होंने एक नए सदस्‍य के पर‍िवार में जुड़ने की बात कही है, उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है क‍ि आज iPhone SE 4 को लॉन्‍च क‍िया जा सकता है.

ऐपल अपने ट्रेड‍िशनल ड‍िजाइन से कुछ अलग करे. iPhone SE 3 के बेजल्‍स बहुत मोटे थे

नया फोन देखने में iPhone 14 जैसा लगे, ज‍िसमें एज्‍युमीन‍ियम और ग्‍लास बॉडी दी गई है.

इसमें सेराम‍िक शील्‍ड भी दे सकता है इसकी ड्यूरेब‍िल‍िटी बढाने के ल‍िए

टच आईडी को फेस ID से र‍िप्‍लेस क‍िया जा सकता है