Apple ने लिए बड़ी राहत, 166 दिनों के बाद हटा iPhone 16 सीरीज से बैन

Apple took a big relief, removed iPhone 16 series after 166 days

सेल पर लगा था बैन

लंबे समय तक बैन के बाद आखिरकार इंडोनेशिया में iPhone 16 सीरीज उपलब्ध होगी. इंडोनेशिया ने 5 महीने से इस सीरीज की बिक्री को बैन किया था.

सभी फोन होंगे उपलब्ध

बैन हटने का मतलब है कि iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के साथ iPhone 16e इंडोनेशिया में उपलब्ध होगा.

166 दिनों तक रहा बैन

इन डिवाइसेस को देश में लोकल रिसेलर से खरीदा जा सकेगा, जो 1 से 3 दिनों में फोन की डिलीवरी करेंगे. 166 दिनों तक इंडोनेशिया ने इस सीरीज को बैन रखा था.

क्यों लगाया था बैन?

इन डिवाइसेस को पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया सरकार ने बैन किया था. ये बैन ऐपल के इन्वेस्टमेंट संबंधी वादे को पूरा ना करने की वजह से लगाया गया था.

सफल हुई ऐपल की कोशिश

ऐपल उसके बाद से ही इंडोनेशिया सरकार से समझौता करने की कोशिश कर रहा था. रिपोर्ट्स की मानें तो अब बात बन गई है.

निवेश करेगी कंपनी

ऐपल इंडोनेशिया में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा. इतना निवेश करके कंपनी इंडोनेशिया में Air Tag की मैन्युफैक्चरिंग करेगी.

नई फैक्टरी लगाएगा ऐपल

इसके अतिरिक्त कंपनी एक्सेसरीज के लिए एक अन्य फैक्टरी लगाएगी. साथ ही ऐपल इंडोनेशिया में अपना R&D सेंटर लगाएगा.