जाने केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं, वेतन एवं भत्ते से जुड़ी महत्वपुरण जानकारी के बारे में।
यदि बाजार में महंगाई बढ़ती है तो केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों (Centeral Government employees) को महंगाई के हिसाब से भत्ता बढ़ा के दिया जाएगा।
सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारी को रहने के लिए आवास दिया जाता है, जबकि उच्च अधिकारी जैसे ग्रुप ए लेवल के अधिकारियों को अनेकों लाभ मिलते हैं
केंद्र सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार को बेहतर और फ्री में मेडिकल सुविधाएं मिलती है। सरकार की तरफ से कर्मचारी और उनके परिवार का फ्री में मेडिकल इन्श्योरेन्स (free medical insurance) दिया जाता है
केंद्रीय कर्मचारियों की नौकरी छिन जाने का डर नहीं होता. केंद्रीय कर्मचारियों की अपने जीवन में 58 की उम्र तक अपनी सेवाएं देनी होती है
केंद्रीय कर्मचारियों के नौकरी करने के घंटे फिक्स रहते है, अक्सर प्राइवेट सेक्टर में देखा जाता है की एक इम्प्लॉइ 16 घंटे काम करता हाईऊ परंतु केंद्र सरकारी नौकरी में ऐसा नहीं है।