लौकी की जड़ों में डालें 4 चमत्कारी चीजों घर पर Free में करें तैयार

Put these 4 miraculous things in the roots of gourd and prepare them at home for free

लौकी की बेल से फल गिरने की समस्या

इससे बचने के लिए आप घर पर ही नीम की पत्तियों, लहसुन, गोबर की राख और हल्दी पाउडर लेकर एक चमत्कारी घोल तैयार कर सकते हैं.

फरवरी के महीने में तापमान में बढ़ोतरी

तापमान के बढ़ते ही कई सब्जियों की ग्रोथ रुक जाती है. ऐसे मौसम में सब्जियों के पौधों की बेहतर तरीके से देखभाल करना जरूरी है.

फल झड़ने की समस्या

फल गिरने के कई कारण हो सकते हैं. लौकी में फफूंद लगने, कीट लगने, पानी की कमी या फिर पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी लौकी के फल झड़ने की समस्या आ जाती है.

फल झड़ने की समस्या से निजात पाने के लिए घर पर ही एक घोल तैयार कर सकते हैं

नीम की पत्तियां, लहसुन, गोबर की राख और हल्दी पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है. यह सभी चीजों को मिलाकर एक प्रभावी घोल तैयार किया जा सकता है.

घोल को तैयार करना भी बेहद आसान है

सबसे पहले नीम की पत्तियों को पीसकर उसमें हल्दी पाउडर मिला लें. उसके बाद एक कली लहसुन का पेस्ट बनाकर इसी मिक्चर में मिलाना है. साथ ही गोबर के कंडे की राख को लेते हुए एक लीटर पानी में घोल तैयार कर लें.

लौकी की जड़ के पास हल्की गुड़ाई करें

उसके बाद इस घोल को शाम के समय डाल दें. इस घोल का इस्तेमाल 30 दिन में एक बार किया जा सकता है.

कीट की समस्या से निजात

क्योंकि नीम और हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं. वहीं गोबर के कंडे की राख में कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं.