top haryana

Youtube new update: यूट्यूब में अब Ads नहीं करेगी परेशान, प्लेटफॉर्म लेकर आया नया अपडेट

 Youtube new update: आजकल यूट्यूब हर कोई व्यक्ति यूज करता है, इसमें आने वाली Ads से सभी परेशान रहते है, लेकिन अब आपकपो परेशान होने की जरूरत नहीं है, आइए जानें कैसे दूर होगी ये दिक्कत...
 
youtube new update
Ad

Top haryana: YouTube पर जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी अब ऐड्स दिखाने की पॉलिसी को बदलने की तैयारी कर रही है। जिसके बाद यूट्यूब पर वीडियो स्ट्रीमिंग का एक्सपीरियंस पहले से बेहतर हो जाएगा। 12 मई से आपको यूट्यूब पर नया बदलाव देखने को मिल जाएगा। व्यूअर्स के साथ क्रिएटर्स की भी आ जाएंगे मजे। जल्दी आपके वीडियो में डायलॉग या सीन के बीच में ऐड्स नहीं आएंगे। नैचुरल ब्रेकप्वाइंट में ऐड्स को प्लेट कर दिया जाएगा।

नैचुरल ब्रेकप्वाइंट पर ऐड्स

यूट्यूब के मुताबिक, जल्द ही यूजर्स को ऐड्स की परेशानी कम लगेगी। मई से नैचुरल ब्रेकप्वाइंट पर ही ऐड्स नजर आएंगे। इसे आप ऐसे समझें- जैसे अभी तक आप कोई भी वीडियो देखते थे तो बीच में कभी भी और कहीं भी ऐड्स आने लगती हैं। लेकिन कंपनी इसे बदल रही है। यूट्यूब अब किसी सीन या डायलॉग के बीच ऐड्स नहीं दिखाएगा। इन ऐड्स को किसी सीन के ट्रांजिशन या पॉज पर प्लेस कर दिया जाएगा।

क्यों लिया ये फैसला?

यूट्यूब उपभोक्ता की सुविधा के लिए ये बदलाव कर रहा है। वीडियो के दौरान आने वाली ऐड्स से उपभोक्ता का मजा  बहुत ही खराब होता था। जिसके कारण से यूट्यूब पर वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस खराब हो रहा था। कंपनी की पोस्ट के मुताबिक, इस बदलाव से वीडियो पर व्यूज ज्यादा आएंगे। जिसकी वजह से क्रिएटर्स की कमाई बढ़ जाएगी।

नया फीचर किन वीडियो पर आएगा?

यूट्यूब का बदला हुआ फीचर मई से पुराने वीडियोज पर शुरू किया जाएगा। कंपनी पुराने वीडियो पर भी मिड-रोल ऐड्स को एडजस्ट करने वाली है। ऐसे में जो क्रिएटर्स ऐड्स की प्लेसमेंट पर आप अपना कंट्रोल चाहते हैं वो यूट्यूब के स्टूडियो में जाकर कर अपने मोबाईल में सेटिंग कर सकते हैं। उन्हें 12 मई से पहले इसे ऑप्ट-आउट करना होगा।

यूट्यूब का क्रिएटर्स के लिए प्लान

मैनुअल प्लेसमेंट वाले क्रिएटर्स की तुलना में 5 प्रतिशत ज्यादा कमाई कर सकेंगे। यही नहीं यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए एक टूल भी लाएगा। इस टूल से क्रिएटर्स को पता चल सकेगा कि ऐड्स प्लेसमेंट से व्यूइंग एक्सपीरियंस कैसा चल रहा है। इसके जरिए क्रिएटर्स टूल प्लेसमेंट के लिए सजेशन भी हासिल कर सकेंगे।