Yoga Beat हेडफोन लॉन्च किए Truke ने, देखें इसके लाजवाब फीचर्स
Truke Headphone: truke ने लॉन्च किया अपना एक न्यू प्रोडक्ट जो बहुत हाई परफॉरमेंस वाला है, जिसका नाम Yoga Beat हेडफोन है। जिसे आप गले में लगाकर रख सकते है, हम आप को बताते इस हेडफोन की कुछ खास बाते...

TOP HARYANA: हेडफोन ऐसा एक डिवाइस है जो म्यूजिक सुनने, कॉल पर बात और मूवी देखने के काम आता है। यह आज के समय लगभग सभी के पास होता है जिसे हर रोज इस्तेमाल करते है। truke कंपनी हमेशा मार्केट में अपने नए प्रोडक्टस उतारती रहती है जो लोगों कें काम और पसंद आते रहते है। कंपनी ने इस बार एक हेडफोन मार्केट में लॉन्च किया है, जिसका नाम truke Yoga Beat हेडफोन है। यह उस हेडफोन्स की कुछ खासियते है
आरामदायक: यह हेडफोन आपके कानों को कम्प्लीट कवर नहीं करता, जिससे कानों को आरामदायक रहता है। इसको बनाने में हाई क्वालिटी की चीजे लगी हुई है जो इसे काफी आरामदायक बनाती है।
हल्का और मुलायम: इस हेडफोन को काफी हल्का और सॉफ्ट डिजाइन किया गया है जो काफी स्टाइलिश लुक और मुलायम है।
साफ आवाज: Yoga Beat हेडफोन की आवाज बहुत हाई और बड़िया है जिससे बात करने में कोई समस्या नहीं होती।
लंबी बैटरी: इन हेडफोन की बैटरी पावर काफी कमाल की है, जो लंबे समय तक चलती और एक बार चार्ज करने कें बाद आराम से 30 घंटे तक चलती है।
वारंटी और सर्विस - अगर इसमें कोई खराबी होती है तो आपको 1 साल की वारंटी मिलती है साथ ही, भारत में बहुत सारे सर्विस पॉइंट हैं जहां आप इसे ठीक करा सकते हैं.
सर्विस और वारंटी: यह हेडफोन अगर होते है तो आप को 1 साल की वारंटी दी जाती है, भारत में इसके काफी सारे सर्विस पॉइंट जहां से आप इन को ठीक करा सकते हैं।
इनको आप अमेजन से खरीद सकते हो इसकी कीमत वाह पर केवल RS.799 है