top haryana

Xiaomi Buds 5 Pro: इस कंपनी के धांसू ईयरबड्स हुए लॉन्च, जानें इनकी कीमत और फीचर्स

Xiaomi Buds 5 Pro: चीन में Xiaomi Buds 5 Pro को लॉन्च किया गया है, स्टैंडर्ड ब्लूटूथ वेरिएंट के अलावा एक Wi-Fi वेरिएंट में भी उतारा गया है, जो हाई-रेजोल्यूशन लॉसलेस ऑडियो ट्रांसमिशन ऑफर करता है।

 
Xiaomi Buds 5 Pro: इस कंपनी के धांसू ईयरबड्स हुए लॉन्च, जानें इनकी कीमत और फीचर्स
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: Xiaomi Buds 5 Pro को बीते दिन चीन में Xiaomi 15 Ultra हैंडसेट के साथ लॉन्च कर दिया गया है, इन TWS ईयरफोन का एक Wi-Fi वेरिएंट है, जो हाई-रेजोल्यूशन लॉसलेस ऑडियो ट्रांसमिशन ऑफर करता है।

मॉडल का स्टैंडर्ड ब्लूटूथ वर्जन भी उपलब्ध है, ये 55dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, स्पेशल ऑडियो और aptX Adaptive कोडेक को सपोर्ट करते है,  ईयरफोन Harman द्वारा ट्यून किए गए ऑडियो के साथ आते है और चार्जिंग केस मिलाकर 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा इन्हें लेकर किया गया है।

कीमत और उपलब्धता

Xiaomi Buds 5 Pro की कीमत चीन में ब्लूटूथ वेरिएंट के लिए CNY 1 हजार 299 से शुरू होती है, Wi-Fi वेरिएंट की कीमत CNY 1 हजार 499 है, ये अभी देश में Xiaomi China ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। Wi-Fi वर्जन मिराज ब्लैक शेड में आता है, ब्लूटूथ एडिशन को स्नो माउंटेन व्हाइट और टाइटेनियम गोल्ड कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया गया है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Buds 5 Pro ट्रेडिशनल इन-ईयर डिजाइन के साथ आते है और इनमें डुअल एम्प्लीफायर और ट्रिपल ड्राइवर सिस्टम है, जिसमें 11 mm टाइटेनियम-प्लेटेड वूफर्स और 10mm सिरेमिक ट्वीटर्स शामिल है। ईयरफोन Harman Audio EFX द्वारा ट्यून किए गए ऑडियो को सपोर्ट करते है और डायनामिक हेड ट्रैकिंग के साथ स्पेशल ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करते है।

ये 55dB तक ANC और 100dB तक कॉल नॉइज़ रिडक्शन को सपोर्ट करते है, इन TWS इयरफोन्स में इन-ईयर डिटेक्शन फीचर्स और टच कंट्रोल है। Xiaomi ने कंफर्म किया है कि लेटेस्ट Buds 5 Pro ईयरफोन ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते है और AAC, SBC और aptX Adaptive LC3 ऑडियो कोडेक सपोर्ट ऑफर करते है।

Wi-Fi वेरिएंट aptX Adaptive 4.2M कोडेक को सपोर्ट करता है, जो 4.2Mbps तक लॉसलेस ऑडियो ट्रांसमिशन देता है, ईयरफोन IP54 रेटिंग के साथ डस्ट और स्पलैश रेसिस्टेंट है। Xiaomi Buds 5 Pro के ब्लूटूथ और Wi-Fi दोनों वेरिएंट्स, केस के साथ मिलाकर 40 घंटे तक का टोटल प्लेबैक टाइम देने का दावा करते है।

ब्लूटूथ वर्जन सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक और Wi-Fi वर्जन 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है, हर ईयरबड में 64 mAh की बैटरी है, जबकि USB Type-C पोर्ट वाला चार्जिंग केस 570 mAh बैटरी के साथ आता है।